लखनऊ के नवाबगंज में आज पारम्परिक चौपाही मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ जिला कॉंग्रेस कमेटी से बहुत से कॉंग्रेसीगानों ने शिरकत की। इस अवसर पर आस पास के दर्जनों गांवों से ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कॉंग्रेसी जनों के साथ मिलकर सुंदर कार्यक्रम का आनंद लिया। चौपही मेले के अंतर्गत बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहर झलकियां पेश की गई, वहीं लोकगीतों का भी मधुर गायन हुआ।
परंपराओं के नाम इस अद्भुत चौपही मेले के अवसर पर जननेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी जी (स्टेट कोऑर्डिनेटर, विधि प्रकोष्ठ काँग्रेस) ने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। आज कल हर तरफ पुरानी परंपरा को छोड़कर लोग नई दिशा की ओर जा रहे हैं और हमारी संस्कृति पीछे छूट रही है। इसको इन परंपरागत मेलों के द्वारा जीवंत किया जा रहा है। इसके लिए मैं अपने सभी भाइयों को धन्यवाद देता हूं। वादा करता हूं कि आने वाले समय में मैं आप सबके साथ मिलकर अपनी संस्कृति को बचाएंगे और जो चीजें हमलोग भूल रहे हैं उसको जीवंत रखेंगे।