कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत धूमधाम से लोगों ने रामनवमी का पावन पर्व मनाया। भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्रीराम का जन्मदिवस रामनवमी के रूप में पूरे देशभर में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। त्रेता युग में इसी पावन दिन भगवान श्रीराम ने राजा दशरथ के घर में जन्म लिया था। प्रभु श्री राम के भक्तों ने सुबह से ही पूजा अर्चना आरंभ कर दी, इसके साथ ही कंजक पूजन एवं साख विसर्जन के साथ नवरात्रि को भी विश्राम मिला।
रामनवमी के पावन पर्व पर कॉंग्रेस की ओर से प्रभु श्री राम के भक्तों को शर्बत का वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉंग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी ने सभी श्रद्धालुओं को स्नेहपूर्वक आदर सम्मान के साथ शर्बत का वितरण किया। उन्होंने सभी को श्री रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चैत्र पक्ष के इस पहले नवरात्र में सनातन धर्म का नया वर्ष भी शुरू हो जाता है, जिसकी शुरुआत पूरी आस्था के साथ की जाती है और रामनवमी के इस पावन उपलक्ष्य में श्रीराम भगवान की पूजा अर्चना करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है।