लखनऊ में कांग्रेसियों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी के विधि प्रकोष्ठ से स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर कांग्रेसी राजभवन की ओर निकले तो रास्ते में पुलिस से झड़प हो गई। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के साथ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही छापेमारी और मुकदमों को लेकर ये विरोध-प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कॉंग्रेस नेता राजीव द्विवेदी ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इसी मुद्दे को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं और राजभवन तक कूच कर सरकार का चेहरा बेनकाब करेंगे। सरकार की नीतियों का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जहां रजीवव द्विवेदी सहित 300 से भी अधिक नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस बसों और पुलिस वैन में प्रदर्शनकारियों को बैठा कर ईको गार्डन ले गई।