डी स्टेयर्स चैरिटेबल ब्लड सेंटर और आराधना नेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास 1 में अशोक वाटिका चौराहा के निकट श्री नारायण धाम गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री दिव्या कुशवाहा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ आदेश यादव के द्वारा किया गया। ब्लड डोनैशन कैंप के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
कैंप में आराधना नेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट राजीव द्विवेदी जी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।