भभुआ भाग 3 में जिला परिषद चुनावों का आगाज हो चुका है, जिसकी तैयारियों में भभुआ के लोकप्रिय जनसेवक विकास सिंह विजयी अभियान में जुट गए हैं। इस कड़ी में वह भावी प्रत्याशी जिला परिषद के रूप में अब जल्द ही योजनाबद्ध रूप से जनता के बीच पहुँचने की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए भावी प्रत्याशी जिला परिषद सह युवा नेता विकास सिंह ने जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर ली है।
विकास सिंह आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनसम्पर्क की तैयारियों में जुटे हैं, जिसके अंतर्गत वह सबसे पहले महुवन पंचायत के विभिन्न गांवों में सम्मानित जनता से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित किए हुए हैं। इस दौरान मंगलवार को वह आदि गांवों में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी साथियों से अपार आशीष और हार्दिक समर्थन की अपील की है।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि हम जोश और नवऊर्जा के साथ जिला परिषद भभुआ भाग 3 में पार्टी को विजयी बनाने के अभियान के साथ खड़े हैं और अपने संघर्ष के बलबूते कहते हैं कि जनता का आशीष हमारे साथ है और लोगों की भीड़ हमारे समर्थन में खड़ी है।