भभुआ के राजवंती वाटिका में रमजानी गद्दी जी के पुत्र गोलू के दावते वालिमा में आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शिरकत की। इस खास मौके पर लल्लू पटेल ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में शामिल होकर लल्लू पटेल ने कहा कि यह अवसर परिवार और समाज के लिए खुशी का है। उन्होंने नए जोड़े को सुखी और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दी और साथ ही यह भी कहा कि विवाह केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों और समाज का भी मिलन है।
विकास सिंह ने समारोह में शामिल होते हुए समाज की एकजुटता और परस्पर सद्भावना को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हमें हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ा रहकर समाज में प्यार और भाईचारे की भावना को बनाए रखना चाहिए।
विवाह समारोह में परिवार के अन्य सदस्य, ग्रामीणों और गांववासियों ने लल्लू पटेल का स्वागत किया और समारोह की रौनक बढ़ाई। लल्लू पटेल की उपस्थिति से समारोह में एक नया उल्लास और उत्साह देखने को मिला।