इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है. हम सभी अपने अपने जीवन में अपने पारिवारिक जनों, रिश्तेदारों और संगी साथियों से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर हमे बेहद अफ़सोस होता है। साथियों के सुख-दुख में खड़े रहने के क्रम में बसपा प्रदेश महासचिव जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल आज भभुआ प्रखंड के कैथी गाँव और अखलासपुर गांव में पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ सहयोगीजन भी उपस्थित रहे.
अत्यंत गरीब परिवार के 40 वर्षीय ईश्वर दयाल राम जी का आज निधन हो गया, जिसकी सूचना पर विकास सिंह सहयोगियों के साथ कैथी गांव में उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. उन्होंने परिवार से मुलाकात कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की उसी दिन भभुआ प्रखंड के अखलासपुर गांव के निवासी रघु मल्लाह की माँ की मृत्यु की सूचना मिलते ही जिला परिषद् विकास जी उनके घर पहुँच कर परिवार से मिले व दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि रघु घबराना नहीं इस दुःख की घड़ी में मैं तुम्हारे साथ हर वक्त खड़ा हूं. ईश्वर से प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत बंधाई.