भभुआ जिले में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के विकास कार्यों की सराहना आज हर किसी के द्वारा की जा रही है। उन्होंने हाल ही में भभुआ प्रखंड के सिवों पंचायत के सैथा गाँव मे अपने फंड से 749990 की राशि से चार गांवों को एक साथ जोड़ने वाली सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया।
बताते चलें कि इन गांवों की मुख्य सड़क की स्थिति बदतर थी। लेकिन विकास सिंह ने लगातार आगे बढ़ते हुए अपने हर वादे को पूरा कर दिखाया और सड़क निर्माण का उद्घाटन कर जनता को विकास कार्य की अनुपम सौगात दि, जिसका इंतजार सदियों से यहां की जनता को था। इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे और सभी ने विकास सिंह का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर विकास सिंह ने कहा कि सैथा गांव विकास की दौड़ से बहुत पीछे है, यहां पर मौलिक संसाधनों का बेहद अभाव है। यहां सड़क का निर्माण जो अब कराया जा रहा है, उसकी हालत बेहद जर्जर थी, यह सड़क मुख्य रूप से भगवानपुर के चार गांवों कोचाड़ी, कोसड़ीहारा, ओगाई और मरची को जोड़ती है लेकिन बरसात में यहां ग्रामीणजनों का चलना भी दूभर हो जाता है।
विकास सिंह ने चुनाव से पूर्ण जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से वादा किया था कि वह चुनाव जीतते ही यहां सड़क बनवाएंगे और आज उन्होंने अपना यह वादा पूरा कर दिखाया, जिससे स्थानीय जनता में बेहद हर्ष और उत्साह का माहौल है। विकास सिंह जी ने कहा कि वह हर कदम पर जनता के साथ खड़े हैं और आने वाले दिनों में अपने किए सभी वादों को तो पूरा करेंगे ही बल्कि भभुआ के इतिहास में विकास की नई लहर जोड़ेंगे।