देश में कोरोना की दूसरी लहर के कम होते आंकड़ों के बीच तीसरी लहर की सुगबुगाहट भी सुनने को मिल रही है, ऐसे में शासन और प्रशासन भी अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम करने का हर प्रयास कर रहा है, ताकि हालातों को पहले से ही काबू में रखा जा सके। इसी कड़ी में हाल ही में लखनऊ के कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड में भी कोरोना महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए पार्षद शिवपाल सावरिया ने सराहनीय कदम उठाया।
राजाजीपुरम परिक्षेत्र स्थित पार्षद कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई कोविड-19 जाँच टीम ने कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के 110 नागरिकों की कोरोना जांच की। सुखद अनुभव यह रहा कि 100 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस दौरान 10 लोगों का आईटी पीसीआर टेस्ट भी कराया गया। पार्षद ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस बीमारी से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधानी ही है, हम सजग और सावधान रहकर एवं सामाजिक दूरी अपनाकर कोरोना को निश्चित रूप से हरा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के क्रम में आगे भी इसी प्रकार से प्रयास जारी रहेंगे।