पार्षद शिवपाल सावरिया ने आज तिरंगा जन यात्रा अभियान के पांचवें दिन परिक्षेत्र में घर घर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव की महत्ता बताई और उसे भव्य रूप से मनाने के लिए अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जन जन को प्रेरित किया। पार्षद जी ने सभी को तिरंगा वितरित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हम सभी को इस दिवस को देश के सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मनाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ इनायत ब्लेसिंग की पूरी टीम मानसी वाजपेयी के नेतृत्व में विकास सोनी, शुभम श्रीवास्तव, पूनम सिंह, प्रेमा बनर्जी, प्रशांत, विशाल सिंह यादव और तमाम युवा साथी और प्यारे बच्चों ने भी हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी ली।
बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान देश भर में संचालित किया जा रहा है। देशभक्ति की भावना को जन जन में प्रवाहित करने के इस कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध सरकार द्वारा किया गया है। यह मात्र एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है अपितु यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। इसी कड़ी में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत लखनऊ के कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के परिक्षेत्र में स्थानीय पार्षद शिवपाल सावरिया जन अभियान का संचालन कर रहे हैं।