लखनऊ के राजाजीपुरम परिक्षेत्र में कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड स्थित पार्षद कार्यालय में आज 65वां नेशन शिविर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बहुत से लोगों से बूस्टर वैक्सीन के साथ साथ अन्य वैक्सीन का लाभ भी लोगों ने लिया। बताते चलें कि भाजपा सरकार के प्रयासों से लखनऊ में फिलहाल वैक्सीन की सुलभ उपलब्धता की वजह से कोरोना टीकाकरण अभियान को बल मिल रहा है। इसी क्रम में कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड के अंतर्गत आज पार्षद कार्यालय में कैंप लगाकर 465 लोगों को वैक्सीनेट किया गया।
पार्षद कार्यालय पर आयोजित हुए इस 65वें वैक्सीन बूस्टर एवं अन्य वैक्सीनेशन शिविर में सभी निवासियों से पार्षद ने अनुरोध किया था कि सभी अपनी बूस्टर वैक्सीन को लगवाए एवं अन्य अगर कोई डोज बची है उसको भी लगवा लें। लखनऊ महानगर की उपाध्यक्ष जया शुक्ला जी की उपस्थिति में वार्ड के 65वें शिविर में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही पार्षद जी ने शिविर की सफलता की बधाई देते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं ली है या जिनकी दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है, वह सक्रियता से इन शिविरों का लाभ उठाए और कोरोना मुक्त भारत अभियान में योगदान दें।