युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज पटेल जी की अगुवाई में आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित तुमकुही राज में सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार अतिथी के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी, जदयू यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन श्री सत्येन्द्र पटेल जी, श्री शैलेन्द्र जी उपाध्यक्ष, युवा जदयू पूर्व राष्ट्रीय सचिव नीरज पटेल जी, विपिन विनोद जी सहित बड़ी संख्या में जदयू साथी सहयोगी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित अतिथि गणों का भव्य स्वागत विशाल पुष्प हार पहनाकर किया गया। इस मौके पर संजय कुमार जी सहित अन्य सभी मान्य नेतागणों के द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किए गए। अपने संबोधन में जदयू को प्रदेश में मजबूती देने के विषय में चर्चा करते हुए लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन चित्र पर प्रकाश डालते हुए संजय कुमार जी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। उन्होंने कभी नहीं चाहा कि भारत का बंटवारा हो। आजाद भारत में देश के विकास एवं आपसी सौहार्द के किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।