उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा श्री स्वामीनाथ गिरी को बुंदेलखंड राज्य इकाई के कानपुर नगर/ग्रामीण जिले के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे समस्त कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश समन्वयक और कल्याणपुर विधानसभा से कॉंग्रेस का प्रमुख चेहरा एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने स्वामीनाथ गिरी को इस नए पद के लिए हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की हैं। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि श्री गिरी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यों का बखूबी समन्वय करेंगे और संगठन को मजबूती देंगे।
गौरतलब है कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन नागरिकों को पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों में राजनैतिक अवसर दिलाने और उनकी भागीदारी का विस्तार करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यरत एक मंच है। जिसकी स्थापना काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी। इसका प्रमुख लक्ष्य सत्ता के विकेन्द्रीकरण, शक्ति हस्तांतरण को बढ़ावा देने के समर्थन में नागरिकों को जागरूक करना है, यह ग्रामीण संस्थाओं के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों में स्थानीय स्वशासन के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने वाला एक मंच है।