शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के 22वें शहादत दिवस के अवसर पर काँग्रेस जनों के द्वारा राजीव वाटिका, मोतीझील पार्क एवं नानकारी वार्ड कल्याणपुर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 21 मई, 1991 को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में बम विस्फोट कर राजीव गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। देशभर में उनकी पुण्यतिथि को आतंक विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी, विधि विभाग से प्रदेश समन्वयक एडवोकेट राजीव द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजनों ने मौजूद होकर स्व. राजीव गांधी के तैल चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अपने प्रिय नेता को याद किया। इस अवसर पर एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने भारत रत्न, आधुनिक भारत के निर्माता स्व राजीव गांधी जी को कोटि कोटि नमन करते हुए उन्हें सादगी, सौम्यता का प्रतीक बताया और कहा कि उनके दिल में छोटे बड़े सभी के प्रति एक समान सम्मान था और सभी को समभाव से एकसाथ लेकर चलते थे।