देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस ने देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेताओं ने "पूँजीपतियों से यारी, जनता पर भारी" के नारे लगाते हुए विरोध किया और एकस्वर में कहा कि मोदी सरकार आम जनता को लूटना बंद करे। विगत है कि पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 44 बार बढ़ाए गए हैं और 250 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हैं, जिससे देशभर की जनता आमें आक्रोश है।
कानपुर में नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कल्याणपुर ठानेके सामने स्थित पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और बाइक की अर्थी सजाकर जनता को जागरूक करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कल्याणपुर क्षेत्र से सीनियर कॉंग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने कहा कि सरकार की लूट के चलते अब लगता है जनता को बैलगाड़ी चलानी पड़ेगी क्योंकि कोरोना के कारण पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति बिखरी हुई है, उस पर लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों की कमर टूट रही है लेकिन सरकार अपने पूंजीपति मित्रों से मित्रता निभाने में व्यस्त है।