अयोध्या में श्री राम मंदिर जमीन प्रकरण की जांच को लेकर आज कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पांडे की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया और कांग्रेस द्वारा मांग की गई कि जमीन खरीदने में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच सीबीआई से निष्पक्ष तौर पर कराई जाए।
इस मौके पर कल्याणपुर विधानसभा से सीनियर कॉंग्रेस जननेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों की भगवान श्री राम में आस्था है, भगवान श्री राम स्वयं ही न्याय और धर्म के प्रतीक हैं, ऐसे में कुछ सत्ताधारी भ्रष्ट नेताओं द्वारा जो देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है, उसकी हम सभी कॉंग्रेस जन निंदा करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह घोटाले उजागर करने वालों की आवाज दबायी जा रही उससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की देखरेख में यह जमीन घोटाला हुआ हैं। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में कुछ चंदा चोर सम्मिलित हो गए हैं, जिन्होंने चंदे के रकम से करोड़ों रुपए वारे-न्यारे कर दिए। आज कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हम सभी कॉंग्रेस जन जिलाधिकारी महोदय से यह मांग करते हैं कि अति शीघ्र इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए।