सशस्त्र
सेना झंडा दिवस भारत की जनता की ओर से सेना के धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन
है। यह 1949 से 7 दिसम्बर
को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
सशस्त्र
सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है. 1. युद्ध के समय हुई जनहानि में
सहयोग, २. सेना
में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, ३. सेवानिवृत्त कर्मियों और
उनके परिवार के कल्याण हेतु।
नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.