आज 2 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में विशेष स्थान रखता है, आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और सौम्यता की प्रतिमूर्ति देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समस्त देश उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी अवसर पर आज नई दिल्ली जंतर मंतर केंद्रीय कार्यालय सभागार में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि, "मां भारती के वीर सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी ने आजादी के संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई, उनके कार्यकाल के दौरान देश को यशस्वी नेतृत्व प्राप्त हुआ। शास्त्री जी ने देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म एवं निष्ठा के प्रति मजबूती से खड़े रहने के लिए "जय जवान, जय किसान" का नारा दिया, जो आज भी देश के जन जन को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है।