भभुआ प्रखंड के सुकुलपुरवा गाँव में आज संजय राय जी के चाचा के श्राद्ध कर्म में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संजय राय और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में ढांढस दिया।
लल्लू पटेल ने परिवार को संबल देने के साथ ही दिवगंत को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। उन्होंने कहा, "यह समय कठिन है, लेकिन हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।"
विकास सिंह ने इस मौके पर कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं और ऐसे कठिन समय में उनके साथ अपनी पूरी संवेदना और समर्थन प्रदान करेंगे। सुकुलपुरवा गाँव के लोग और परिवार के सदस्य लल्लू पटेल की इस संवेदनशीलता के लिए आभारी रहे और उन्होंने उनके इस सहयोग की सराहना की।