भभुआ थाना क्षेत्र के भरीगावा गांव में एक दुखद घटना घटी, जिसमें संदीप पटेल के एक वर्षीय पुत्र यश पटेल की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, बच्चा खेलते-खेलते घर के सामने स्थित कुएं के पास पहुंच गया और समतल जमीन के कारण अचानक कुएं में गिर गया। जब परिजनों ने बच्चे की तलाश की, तो कुएं में शव तैरता हुआ पाया गया। इसके बाद, बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। भभुआ अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया, जहां जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी परिवार के साथ रहे। इस घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। संदीप पटेल का यह एकमात्र बेटा था, जिससे परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उनके परिवार में एक 3 साल की बेटी संजना कुमारी और पत्नी हिरामती देवी भी हैं।
जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस दुखद घटना के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
इस दौरान जदयू नेता अजय सिंह और गांव के अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर मौजूद थे और पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप पटेल का यह बेटा उनका घर का चिराग था, और अब उनका परिवार इस अपार दुख से जूझ रहा है।