"शहीदो की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा।"
आज यानि 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज के ही दिन वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और 'ऑपरेशन विजय' के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा कर देशवासियों को विजय का उपहार दिया। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों को मंच पर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित मंत्रिमंडल के मंत्रीगण, नगर निगम महापौर और नगर निगम के सभी पार्षदगणों के द्वारा अमर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान लखनऊ के कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड से पार्षद शिवपाल सावरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को शत शत नमन एवं वंदन अर्पित किया।