आज हमारे क्षेत्र के परसियां गाँव में अचानक लगी भीषण आग से कई घर जलकर राख हो गए। इस दुखद घटना में लोगों का बहुत सारा घरेलू सामान भी जल गया। मौके पर पहुँचकर मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की और उनकी व्यथा सुनी। यथासंभव सहायता प्रदान कर उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं। प्रशासन से भी त्वरित मदद पहुँचाने की अपील की गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल सके।