Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी नदी अपडेट - हमारे गाँव कठडूमर की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-05-2024
हमारे गाँव कठडूमर की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी।

कोसी तटबंधों के बीच का गाँव


कोसी तटबन्धों के बीच एक गाँव है कठडूमर जो सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड में स्थित है। अब कोई गाँव अगर कोसी तटबन्धों के बीच स्थित है तो उसे नदी कब समेट लेगी यह तो किसी को पता नहीं है। 1973 की बाढ़ में ऐसा ही हुआ कि इस गाँव के साथ यह अनहोनी घट गयी।

गाँव का कटाव और पुनर्वास की निराशाजनक स्थिति


कठडूमर में इस वर्ष हुई क्षति की जानकारी के लिये इस गाँव के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह से बातचीत की। उनका कहना था कि हम लोग तो कोसी तटबन्धों के बीच अपने गाँव कठडूमर में ही रह रहे थे। 1973 में कोसी का प्रवाह हमारे गाँव के पूरब की तरफ गाँव और कोसी के पूर्वी तटबन्ध के बीच से था। कोसी नदी ने हमारे गाँव का कटाव करना शुरू कर दिया था और गाँव धीरे-धीरे लगभग पूरा कट गया था। 


गाँव का कटाव जैसे शुरू हुआ वैसे-वैसे लोग अपना सामान और मवेशी इत्यादि लेकर पश्चिम की ओर जाने लगे जहाँ हमारे खेत हुआ करते थे और वहीं झोपड़ी डाल कर जहाँ-तहाँ रह रहे थे थे। कोसी तटबन्धों के निर्माण के बाद पुनर्वास अभी तक हम लोगों को मिला नहीं था। जब भी हम लोगों ने विभाग से पुनर्वास की बात की तो उनका कहना था कि आप लोगों का गाँव कोसी धार के पश्चिम में है तो आपकी पुनर्वास की जमीन भी नदी के पश्चिम में ही मिलेगी। पूर्वी तटबन्ध के पूरब में जमीन नहीं मिलेगी।


पश्चिम में बागमती का पानी और पुनर्वास का संकट


हमारे गाँव के पश्चिम में कोसी नदी का पश्चिमी तटबन्ध समाप्त हो जाता था और वहाँ जाने का मतलब था कि उस समय वहाँ बागमती का पानी आता था जो कोपड़िया के नीचे कोसी से मिल जाती थी। अब हमारी हालत यह थी कि हम लोगों के गाँव के पूरब में कोसी बहती थी जबकि पश्चिम में, जहाँ पुनर्वास मिलने की बात कही जाती थी, बागमती का पानी आता था। हम लोग अभी भी इन दोनों नदियों के बीच एक तरह से टापू में बसे थे और विकल्प दो ही थे कि हम कोसी के पानी में डूबना पसन्द करते हैं या बागमती के। 


उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों पर तब तक सरकार ने तटबन्ध बना दिया था मगर बागमती नदी का तटबन्ध हायाघाट के नीचे उसके कोसी से संगम तक ही बना था। हायाघाट पहुँचने के पहले बागमती का पानी उसी इलाके में फैलता था जहाँ हमें पुनर्वास दिये जाने की बात कही जाती थी। उतना ही नहीं इस क्षेत्र कमला और उसकी सहायक धाराओं का भी पानी आता था। तब हम लोगों ने वहाँ पुनर्वास लेने से मना कर दिया था और अपने मूल गाँव कठडूमर में ही रहने का निर्णय लिया।


कटाव का प्रभाव और आर्थिक कठिनाइयाँ


उस साल कोसी नदी हमारे गाँव के पूर्वी भाग से कटाव शुरू कर चुकी थी और उसने हमारे गाँव के बहुत से परिवारों के घर काट दिये। जिसका घर कटा वह पश्चिम की तरफ अपने खेत में रहने के लिये घर बनाता गया। कोसी के पूर्व की ओर हम लोगों की अब कोई गुंजाइश नहीं बची थी क्योंकि उधर की हमारी जमीन कटती जा रही थी और सरकार का कहना था कि वह पुनर्वास कोसी के पश्चिम के तरफ ही दे सकती है।

सरकारी सहायता की कमी और स्थानीय प्रयास


हमारा गाँव कठडूमर एक बड़ा और अपेक्षाकृत सम्पन्न गाँव था। यह पाँच हजार बीघे का मौजा था। इसलिये उसका कटाव इन परिस्थितियों में और भी ज्यादा बढ़ गया और जिसको जिधर सहूलियत मिली उसको उधर भागना पड़ा। कुछ लोग पूर्वी कोसी तटबन्ध पर ही आकर आबाद हो गये। पश्चिम की ओर पुनर्वास में जाने को कोई तैयार नहीं था पर अपनी जमीन पर बसने से तो कोई रोक नहीं सकता था। सरकार तो हमको पुनर्वास पश्चिम में देने की का बात भी करती थी पर हम लोग उस डुब्बा इलाके में जाना नहीं चाहते थे।

हम लोगों का सरकार से सवाल था की न तो सरकार हमारी पसन्द की जगह पुनर्वास दे रही है और न हम लोगों को कहीं जाने दे रही है और न ही कोई आर्थिक मदद कर रही है तो हम लोग क्या कर सकते हैं? जमीन पर बालू पड़ गया, पटवन की कोई सुविधा नहीं थी। सरकार से हम लोगों ने काफी बहस-मुबाहसा किया कि कुछ नहीं तो ट्रैक्टर और सिंचाई के लिये कोई व्यवस्था ही सरकार कर दे पर कुछ हुआ नहीं। हमारी समस्या थी कि हम लोग अनशन भी करें तो भी सरकार इसका संज्ञान नहीं लेती थी।

खानाबदोशों से बदतर जीवन


जब हमारा गाँव कटने लगा तब भोजन पर बड़ी आफत थी लोग अरवा चावल पानी में फुला-फुला कर खाते थे। कुछ परिवार अपनी नाव पर भी रहते थे क्योंकि घर तो नष्ट हो चुका था। कभी-कभी तो अपने मवेशी भी नाव पर रख लेते थे। कुछ लोगों ने गाँव के पश्चिम में झोपड़ियाँ डाल रखी थीं और अपने जानवरों को किसी ऊँची जगह पर रख दिया था। हमलोगों की हालत खानाबदोशों से बदतर हो गयी थी। भाग्यवश हमारे गाँव का कोई जानवर मरा नहीं। 1968 में जो कोसी का पश्चिम वाला तटबन्ध गोरौल के आसपास कई जगहों पर टूट गया था। उस बाढ़ में जरूर बड़ी संख्या में मवेशी बह गये थे और मरे भी थे।

उस समय नदी में पानी बहुत आया था मगर हम लोगों को इतनी परेशानी नहीं हुई थी जो तबाही कोसी के पश्चिमी तटबन्ध के टूटने से उस इलाके में हुई थी। उसने बहुत तब बरबादी की। हमारे गाँव में कई दो मंजिला, तीन मंजिला मकान थे उनमें से ज्यादातर कट गये और उसको भूल पाना आसान नहीं है। हमारे गाँव में चावल मिल थी। हम लोगों के अच्छे खासे घर थे। हमारे गाँव के लोग सरकार की आँखों में आँखें डाल कर उससे बात करते थे। वह सब चला गया।

यहाँ के एक बड़े नेता लहटन चौधरी हुआ करते थे जो राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद तक पहुँचे जब तक वह सक्रिय थे तब तक बरसात के मौसम में हमारे यहाँ रिलीफ का काम होता रहा। जब यह गाँव कट रहा था उसके बाद तो रिलीफ मिली थी, नाव भी चल रही थी। ऐसा सरकार की तरफ से बाढ़ के समय होता था पर काफी कोशिश और कठिनाई के बाद। उसके बाद लूट-खसोट भी होने लगी थी। नाव चलाये बिना ही लोग पैसा ले लेते थे और कभी-कभी ऐसा भी होता था कि जिसकी नाव चलती थी उसका पैसा उसे नहीं मिलता था। उनमें से एक मैं भी था लेकिन कभी मैंने दफ्तर का चक्कर नहीं काटा और न ही किसी को खुश करने की कोई कोशिश की। 


बाद में हम लोगों ने बाँस और चचरी का पुल बनाना शुरू किया और उसके ऊपर से लोग आते-जाते थे और मोटर साइकिल भी पार कर लेते थे। 1971 में पाकिस्तान युद्ध के समय सरकार ने किसानों का चावल एक तरह से सीज़ कर लिया था और विपत्ति का वास्ता देकर भुगतान भी समय से नहीं किया था। हम लोगों ने मंत्री जी लहटन चौधरी से शिकायत की कि आप तो अंग्रेजों की सरकार की तरह व्यवहार कर रहे हैं जो इस तरह से हमारा अनाज छीन रहे हैं।


वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजना


अब खेती की स्थिति काफी खराब हो गई है केवल मक्का होता है और जो भी दाम मिल जाये उसी में बेच देते हैं। इसलिये जो लाभ होना चाहिये था वह नहीं मिल पाता है। हमारे गाँव की कुछ जमीन कटाव में चली गयी, कुछ बालू बुर्ज हो गयी। उस समय हम लोग अपनी व्यवस्था कर लेते थे पर अभी तो वहाँ आधा रेगिस्तान और आधा पानी हो गया है। हार कर हमने 1974 में सहरसा में जमीन खरीद कर घर बना लिया है और यहीं रहने लगे हैं। खेती को यहीं से सम्हालते हैं।

श्री बालेश्वर सिंह


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विकास सिंह-सर दोराबजी टाटा जी   की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

विकास सिंह-सर दोराबजी टाटा जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

विकास सिंह - मिव गांव में नाली-गली की समस्याओं से ग्रामीण परेशान, जिला परिषद सदस्य ने निरीक्षण कर दी समाधान की आश्वासन

विकास सिंह - मिव गांव में नाली-गली की समस्याओं से ग्रामीण परेशान, जिला परिषद सदस्य ने निरीक्षण कर दी समाधान की आश्वासन

भभुआ प्रखंड के मिव गांव के निवासी इन दिनों नाली-गली की समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में जलजमाव और गंदगी की समस्या ने ग्रामी...

विकास सिंह - मिव गाँव पहुंचकर अर्जुन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

विकास सिंह - मिव गाँव पहुंचकर अर्जुन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

भभुआ प्रखंड के मिव गाँव के राजकुमार सिंह कुशवाहा के पिता अर्जुन सिंह जी का हाल ही में निधन हो गया, जिससे पूरे परिवार और गाँव में शोक की स्थि...

विकास सिंह - कुड़ासन गाँव पहुंचकर प्रदीप सिंह की माता जी के निधन पर प्रकट की गहरी शोक संवेदना

विकास सिंह - कुड़ासन गाँव पहुंचकर प्रदीप सिंह की माता जी के निधन पर प्रकट की गहरी शोक संवेदना

कुड़ासन गाँव के सम्मानित निवासी प्रदीप सिंह जी की माता जी का हाल ही में स्वर्गवास हो गया, जिससे पूरे परिवार और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। ...

विकास सिंह - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कैमूर में बसपा का भारत बंद

विकास सिंह - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कैमूर में बसपा का भारत बंद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में कैमूर जिले में 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमी...

विकास सिंह - बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब, जिला परिषद सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं

विकास सिंह - बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब, जिला परिषद सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं

बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने से नल-जल योजना ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दि...

विकास सिंह - जिगीनपुरवा गांव में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जिला परिषद सदस्य ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

विकास सिंह - जिगीनपुरवा गांव में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जिला परिषद सदस्य ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

जिगीनपुरवा गाँव के राम परिखा बिन्द की 38 वर्षीय पत्नी चिंता देवी की अवखरा में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे गांव म...

विकास सिंह - 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने किया ध्वजारोहण

विकास सिंह - 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैमूर जिले के प्रतिष्ठित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने आज माँ गिरजा देवी नर्सिंग सेवा संस्थान पर ध्वजारोहण कर दे...

विकास सिंह - सैथा गांव में दुखद घटना, जिला परिषद सदस्य ने दी संवेदनाएं

विकास सिंह - सैथा गांव में दुखद घटना, जिला परिषद सदस्य ने दी संवेदनाएं

भभुआ प्रखंड के सैथा गांव में हाल ही में बीरेंद्र सिंह की 20 वर्षीय पुत्रवधू की अचानक मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है। जि...

विकास सिंह - बंजरिया गांव में आग लगने से दो पशुओं की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की मुआवजे की मांग

विकास सिंह - बंजरिया गांव में आग लगने से दो पशुओं की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की मुआवजे की मांग

भभुआ प्रखंड के बंजरिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में आग लगने से दो पशुओं की मौत हो गई और एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना भृगु बिन्द ...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन

रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में आज 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने फीता काटकर रेस...

विकास सिंह - रामपुर के भृगुनाथ राम का स्वर्गवास, विकास सिंह ने परिवार के साथ जताई संवेदना

विकास सिंह - रामपुर के भृगुनाथ राम का स्वर्गवास, विकास सिंह ने परिवार के साथ जताई संवेदना

रामपुर प्रखंड के बिछिया गाँव के सम्मानित निवासी भृगुनाथ राम का बीते दिनों स्वर्गवास हो गया, जिससे पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उन...

विकास सिंह - सरपंच गंगाधरी पासवान का निधन, विकास सिंह ने परिवार को दी सांत्वना

विकास सिंह - सरपंच गंगाधरी पासवान का निधन, विकास सिंह ने परिवार को दी सांत्वना

भभुआ प्रखंड के परासिया गाँव के बहुअन पंचायत के सरपंच गंगाधरी पासवान का बीते दिनों दुखद निधन हो गया। उनके स्वर्गवास से पूरा पंचायत शोक में डू...

विकास सिंह - डायरिया से मासूम की मौत, शोक में डूबा झींगईडिहरा गाँव

विकास सिंह - डायरिया से मासूम की मौत, शोक में डूबा झींगईडिहरा गाँव

भभुआ प्रखंड के झींगईडिहरा गाँव में डायरिया के कहर से एक मासूम की जान चली गई। गाँव के निवासी कुंदन राम के इकलौते 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ...

विकास सिंह - मिव गांव में पहुंचे विकास सिंह, मुहर्रम पर्व पर दिया शांति और सद्भावना का संदेश

विकास सिंह - मिव गांव में पहुंचे विकास सिंह, मुहर्रम पर्व पर दिया शांति और सद्भावना का संदेश

मुहर्रम पर्व के अवसर पर भभुआ प्रखंड के मिव गाँव में शांति और सद्भावना से पर्व मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्र...

विकास सिंह - करमचट डैम से जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण जनों से की मुलाकात, जानी समस्याएं

विकास सिंह - करमचट डैम से जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण जनों से की मुलाकात, जानी समस्याएं

"बिन पानी सब सून", और जब आग उगलते गर्मी के मौसम में पानी की सुविधा न हो, तो वहां का जनजीवन किस प्रकार त्रस्त हो जाता है, इसका अंदाजा लगा पान...

विकास सिंह - ट्रेन हादसे में युवक की मृत्यु, पीड़ित परिवार से मिलकर जिला परिषद सदस्य ने दी सांत्वना

विकास सिंह - ट्रेन हादसे में युवक की मृत्यु, पीड़ित परिवार से मिलकर जिला परिषद सदस्य ने दी सांत्वना

शनिवार को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड क्षेत्र के सीतमपुरा में पहुंचे, जहां एक युवक की मृत्यु हो जाने के उपरांत व...

विकास सिंह - आजादी के 77 साल बाद भी सड़क को तरस रहे हैं ग्रामीण, जिला पार्षद ने मिलकर जानी समस्याएं

विकास सिंह - आजादी के 77 साल बाद भी सड़क को तरस रहे हैं ग्रामीण, जिला पार्षद ने मिलकर जानी समस्याएं

बिहार के भभुआ प्रखण्ड की सिकठी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज भी एक गांव ऐसा है, जो आजादी के 7 दशकों के बाद भी विकास की बांट जोह रहा है। जिला म...

विकास सिंह - 24 घंटे में बदल दिया गया ट्रांसफार्मर, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के सार्थक प्रयासों से ग्रामीणों को मिली राहत

विकास सिंह - 24 घंटे में बदल दिया गया ट्रांसफार्मर, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के सार्थक प्रयासों से ग्रामीणों को मिली राहत

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड स्थित अखलासपुर गांव के निवासी बीते चार दिनों से बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे थे। उनकी इस समस्या का स...

विकास सिंह-  भभुआ मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए किया ग्रामीणों से जनसंपर्क

विकास सिंह- भभुआ मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए किया ग्रामीणों से जनसंपर्क

बीते दिवस कैमूर जिला परिषद भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों...

विकास सिंह- भीषण गर्मी को देखते हुए  विजयी नीबी टीम के खिलाड़ियों को पंखों का किया गया वितरण

विकास सिंह- भीषण गर्मी को देखते हुए विजयी नीबी टीम के खिलाड़ियों को पंखों का किया गया वितरण

बिहार में खेल प्रतियोगिताओं के अवसर पर, कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड में, हथियाबांध के निकट स्थित विद्यालय में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइ...

विकास सिंह-  भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में  क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बीते दिवस रविवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध जज विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में, फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का आय...

विकास सिंह - कैमूर के सोनहन गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्घाटन

विकास सिंह - कैमूर के सोनहन गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्घाटन

बिहार राज्य में इन दिनों विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, भभुआ प्रखंड के कैमूर जिले में स्थित सोनहन गांव में, ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव गांव में, श्री रामेष्ठ महायज्ञ का हुआ आयोजन

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव गांव में, श्री रामेष्ठ महायज्ञ का हुआ आयोजन

बीते दिवस भभुआ के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव में, 9 जून से श्री रामेष्ठ महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ हुआ। जहां इस शुभ कार्यक्रम में, ब...

विकास सिंह- महुआरी गांव में सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करके विजेता टीम को किया पुरस्कृत

विकास सिंह- महुआरी गांव में सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करके विजेता टीम को किया पुरस्कृत

बीते दिवस बिहार राज्य के स्थानीय भभुआ जिला प्रखंड के तत्वाधान में महुआरी गांव में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में फाइनल...

विकास सिंह- कैमूर के मोहनिया जीतापुर में  तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

विकास सिंह- कैमूर के मोहनिया जीतापुर में तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

हाल ही में प्रबल कैमूर फाऊंडेशन एसोसिएशन की ओर से मोहनिया के जीतापुर में, तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जहां कार...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड महुआरी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड महुआरी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

भभुआ स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव में शुक्रवार को सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अत...

विकास सिंह- भभुआ जिला परिषद ने पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का  मचहलपुर गांव में  किया उद्घाटन

विकास सिंह- भभुआ जिला परिषद ने पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मचहलपुर गांव में किया उद्घाटन

बिहार में प्रत्येक दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है इसी क्रम में कैमूर जिले के भभुआ शहर में ...

विकास सिंह - भभुआ, कैमूर के मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे

विकास सिंह - भभुआ, कैमूर के मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे

स्थानीय शहर वार्ड 3 स्थित पटेल चौक के पास मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम क...

विकास सिंह - अल्लीपुर गांव में जलभरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

विकास सिंह - अल्लीपुर गांव में जलभरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

भभुआ प्रखंड के अल्लीपुर गांव में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बीते गुरुवार को जलभरी यात्रा का आयोजन किया गय...

विकास सिंह - खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक, नौघरा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में बोले जिला पार्षद

विकास सिंह - खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक, नौघरा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में बोले जिला पार्षद

आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लु पटेल चैनपुर के नौघरा उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने हेतु ...

विकास सिंह - बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़ना चिंतन का विषय

विकास सिंह - बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़ना चिंतन का विषय

लोकसभा चुनावों के दौर में बिहार की राजनीति भी लगातार करवट बदल रही है। हाल ही में सासाराम और बक्सर संसदीय क्षेत्र में ठीक लोकसभा चुनाव के नाम...

विकास सिंह - नौघरा गांव में उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का किया उद्घाटन

विकास सिंह - नौघरा गांव में उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का किया उद्घाटन

आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लु पटेल चैनपुर के नौघरा उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने हेतु ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पचगावा ग्राम में भाई विकास कुशवाहा की दादीजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पचगावा ग्राम में भाई विकास कुशवाहा की दादीजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

जीव जगत का शाश्वत सत्य यही है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है, हम सभी अपने अपने जी...

विकास सिंह - लोकसभा चुनाव नामांकन से पहले बसपा नेताओं का पार्टी छोड़ना गलत, आत्ममंथन की आवश्यकता

विकास सिंह - लोकसभा चुनाव नामांकन से पहले बसपा नेताओं का पार्टी छोड़ना गलत, आत्ममंथन की आवश्यकता

सासाराम और बक्सर संसदीय क्षेत्र में ठीक लोकसभा चुनाव के नामांकन से पहले बसपा के बहुत से नेताओं और उनके समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ...

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर आयोजित चैता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर आयोजित चैता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में, भभुआ जिला प...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर आयोजित भव्य चैता कार्यक्रम में रात भर ग्रामीण झूमते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के अखलासपुर में आग से झुलसे मरीजों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के अखलासपुर में आग से झुलसे मरीजों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य

भभुआ प्रखंड के अखलासपुर गाँव में भीषण आग लगने से बहुत से लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनसे मिलने भभुआ के सदर अस्पताल में भभुआ जिला परिषद सदस्य...

विकास सिंह - जिला परिषद सदस्य ने किया चांदोरूईया ग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

विकास सिंह - जिला परिषद सदस्य ने किया चांदोरूईया ग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

युवाओं को खेलों में आगे लाने और भभुआ के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आ...

विकास सिंह - शावज कुंडी में ताड़ी पीने से युवक की हुई मृत्यु, दिवगंत के घर पहुंचकर किया आर्थिक सहयोग

विकास सिंह - शावज कुंडी में ताड़ी पीने से युवक की हुई मृत्यु, दिवगंत के घर पहुंचकर किया आर्थिक सहयोग

भभुआ के शावज कुंडी में एक दु:खद घटना सामने आई, जहां ताड़ी पीने से अचेत हुए युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस खबर को सुनने क...

विकास सिंह - बनौली गांव में आयोजित हुए फुटबॉल टूर्नामेंट का जिला परिषद सदस्य ने किया उद्घाटन

विकास सिंह - बनौली गांव में आयोजित हुए फुटबॉल टूर्नामेंट का जिला परिषद सदस्य ने किया उद्घाटन

भभुआ कैमूर के रामपुर प्रखंड के बनौली गांव स्थित खेल ग्राउन्ड में आज फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन करने हेतु भभुआ से जिला परि...

विकास सिंह - डुमरैठ पंचायत के नख़तवल गांव में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ आयोजन में हुए शामिल

विकास सिंह - डुमरैठ पंचायत के नख़तवल गांव में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ आयोजन में हुए शामिल

भभुआ प्रखंड की डुमरैठ पंचायत के नख़तवल गांव में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम चरित मानस महायज्ञ का साप्ताहिक आयोजन होने से क्षेत्र मे...

विकास सिंह - लाईसेंस बनवाने गए युवक के साथ परिवहन कर्मियों ने की मारपीट, जिला पार्षद ने की त्वरित न्याय की मांग

विकास सिंह - लाईसेंस बनवाने गए युवक के साथ परिवहन कर्मियों ने की मारपीट, जिला पार्षद ने की त्वरित न्याय की मांग

कैमूर में लाईसेंस बनवाने परिवहन विभाग कार्यालय गए एक युवक के साथ वहां के कर्मियों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें बुरी तरह से...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पिया ग्राम में भाई शिवम सिंह के दादाजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पिया ग्राम में भाई शिवम सिंह के दादाजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

जीव जगत का शाश्वत सत्य यही है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है, हम सभी अपने अपने जी...

विकास सिंह - धव पोखर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती समारोह, बाबा साहब के सिद्धांतों को किया गया याद

विकास सिंह - धव पोखर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती समारोह, बाबा साहब के सिद्धांतों को किया गया याद

रामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धव पोखर गांव में अंबेडकर जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के जिला ...

विकास सिंह- भभुआ प्रखण्ड के गॉव एकोनी के अनिल पासी के पिता जी की हुई मृत्यु, प्रकट किया शोक

विकास सिंह- भभुआ प्रखण्ड के गॉव एकोनी के अनिल पासी के पिता जी की हुई मृत्यु, प्रकट किया शोक

इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है. हम सभी अपने अपने...

विकास सिंह- भभुआ किड्स गार्डन में दसवीं वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ किड्स गार्डन में दसवीं वार्षिक महोत्सव का हुआ आयोजन

हमारे समाज में, जो स्थान धार्मिक त्यौहारों का है वही स्थान हमारे जीवन में राष्ट्रीय त्यौहारों का है. अध्ययन के दौरान मनाया जाने वाला उत्सव व...

विकास सिंह- बिहार सरकार में श्रम मंत्री बनाएं जाने पर संतोष सिंह जी को मिलकर प्रेषित की बधाई

विकास सिंह- बिहार सरकार में श्रम मंत्री बनाएं जाने पर संतोष सिंह जी को मिलकर प्रेषित की बधाई

बहुजन समाज पार्टी, बिहार के संकल्पित एवं जुझारू युवा नेता भभुआ प्रखंड के जिला परिषद् विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल जी ने कैमूर रोहतास के MLC ब...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के अमढा गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड के अमढा गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ आयोजन

बहुजन समाज पार्टी, बिहार के संकल्पित एवं जुझारू युवा नेता भभुआ प्रखंड के जिला परिषद् विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड के अमढा गांव में...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy