Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

कोसी नदी अपडेट - बिहार की प्रस्तावित कोसी-मेची लिंक

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-14-2024
आज (14 अगस्त, 2024) के दैनिक हिन्दुस्तान में मेरे नाम से 'कोसी से मेची तक जुड जायेंगी बारह नदियाँ' शीर्षक से एक लेख छपा है जिसे पढने से ऐसा लगता है इस योजना के क्रियान्वयन के बाद उस दोआब की खेती लहलहा जायेगी, रोजगार में वृद्धि होगी और इलाके की सारी कठिनाइयाँ समाप्त हो जायेंगी, आदि-आदि।
इस सन्देश के साथ मैं अपने आलेख की मूल प्रति संलग्न कर रहा हूँ ताकि समाचार पत्र में छपे इस आधे-अधूरे लेख से जो भ्रान्ति फैल रही है उसे सही दिशा दी जा सके। मूल लेख इस प्रकार है।

बिहार में बहु-चर्चित कोसी-मेची लिंक नहर एकाएक चर्चा में आ गई है क्योंकि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस वर्ष के बजट में इसके निर्माण की घोषणा हो गई है। केंद्र सरकार ने तो काफी पहले 2004 से ही नदी जोड़ योजना पर गंभीरता पूर्वक विचार करना शुरू कर दिया था पर बिहार सरकार ने इस पर पहल 2006 में की और इस लिंक पर केंद्र से विचार करने के लिये अनुरोध किया। इस लिंक नहर के निर्माण से कोसी-मेची क्षेत्र में कृषि का विकास होगा।

नेशनल वाटर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2010 में इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बिहार सरकार को दी जो अंतिम रूप में केन्द्रीय जल आयोग की नियमावली के पालन का ख्याल रखते हुए सुधार के बाद बिहार सरकार को मिली और उसे के बाद से इस योजना के क्रियान्वयन पर गंभीरतापूर्वक विचार शुरू हुआ और अब इसे स्वीकृति मिल गई है और केंद्र से धन मिलने के रास्ता भी खुल गया है। इस परियोजना के निर्माण से बाढ़ नियंत्रण के साथ-साथ कोसी-मेची के दोआब में 2.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर अतिरिक्त सिंचाई होने लगेगी।

इस लिंक के निर्माण के बाद अररिया (69 हजार हेक्टेयर), किशनगंज (39 हजार हेक्टेयर), पूर्णिया (69 हजार हेक्टेयर) और कटिहार (35 हजार हेक्टेयर) जिलों अतिरिक्त सिंचाई मिलने लगेगी और बाढ़ की समस्या के हल होने का सपना भी देखा जाने लगा है। इस योजना के क्रियान्वयन से कृषि उपज में वृद्धि होने की आशा व्यक्त की जा रही है और रोजगार की सम्भावनायें बढ़ेंगी।

परियोजना रिपोर्ट में यह बात जरूर स्पष्ट कर दी गई है कि इस नदी जोड़ योजना से केवल खरीफ के मौसम में ही इस दोआब में सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी क्योंकि रब्बी और गरमा के मौसम में इस नहर में पानी मिल पायेगा या नहीं यह तय नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार पानी की निश्चित सप्लाई के लिए व्यवस्था तभी हो पायेगी जब नेपाल में बराहक्षेत्र में कोसी पर हाई डैम का निर्माण हो जायेगा। हम यहाँ जरूर याद दिलाना चाहेंगे कि नेपाल में हाई डैम बनाने का प्रस्ताव सर्वप्रथम आज से 87 साल पहले 1937 में किया गया था और तभी से यह बाँध चर्चा और अध्ययन में बना हुआ है। यह बाँध कब बनेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

6300 करोड़ रुपये की योजना

पहले इसके लागत खर्च की बात कर लेते हैं। इस योजना की लागत जो शुरू शुरू में 2,900 करोड़ रुपये थी वह बिहार रारकार को अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 4,900 करोड़ रुपये हो गई थी और अब इसका मूल्य लगभग 6,300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। केंद्र का सुझाव है कि अपनी तरफ से कुल लागत का 60 प्रतिशत केंद्र वहन करेगा और 40 प्रतिशत खर्च राज्य को करना होगा। बिहार का कहना है कि केंद्र इसमें राज्य को 90 प्रतिशत राशि का सहयोग करे और राज्य 10 प्रतिशत राशि अपनी तरफ से करेगा। यह भी कहा जाता है कि केंद्र 30 प्रतिशत राशि राज्य को ऋण के तौर पर देने का सुझाव दे सकता है। यह पूरा मामला अभी विचाराधीन बताया जा रहा है। इस योजना में पूर्वी कोसी मुख्य नहर (लंबाई 41.30 कि.मी.) को 76.2 कि.मी. बढ़ा कर मेची नदी में मिला दिया जायेगा जिससे कोसी के प्रवाह को थोड़ा सा घटाने का लाभ मिलेगा। नहर के अन्त में मेची नदी में केवल 27 क्यूमेक पानी ही दिया जा सकेगा जिससे कोसी घाटी में थोड़ा बहुत बाढ़ से राहत मिल सकती है। यह रिपोर्ट मान कर चलती है कि कोसी और मेची में एक साथ बाढ़ शायद नहीं आयेगी लेकिन दुर्योग से ऐसा हुआ तो तो योजना की सार्थकता पर पर तो सवाल उठेंगे। हमें विश्वास है कि योजना बनाने वाले विद्वानों ने इस पर जरूर सोचा होगा।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निवेश पर केंद्र और बिहार के बीच बहस का अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है कि परियोजना रिपोर्ट साफ तौर पर कहती है कि इस योजना से गैर मानसून महीनों को छोड़ कर रब्बी और अन्य फसलों के लिये पानी तब तक नहीं दिया जा सकता है जब तक कोसी पर बीरपुर के 56 कि.मि. उत्तर नेपाल में नदी पर नेपाल में बराहक्षेत्र में 269 मीटर ऊँचे हाई डैम का निर्माण नहीं हो जाता।

यहाँ यह बताया देना सामयिक होगा कि बराहक्षेत्र बाँध का प्रस्ताव पहली बार आज से 87 साल पहले 1937 में किया गया था और इस पर अनुसंधान अभी भी जारी है। हम यहाँ याद दिलाना चाहेंगे कि 22 सितंबर, 1954 के दिन बिहार विधानसभा में अप्रोप्रिएशन बिल पर चल रही बहस में भाग लेते हुए श्री अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा था कि, ‘अभी दो-तीन वर्षों से इसकी जाँच हो रही थी कि कोसी नदी पर एक बाँध बाँधा जाये जो 700 फुट ऊँचा होगा और इस जाँच पर बहुत सा रुपया खर्च हुआ। तब मालूम हुआ कि इसमें 26 मील (42 कि.मि.) की एक झील बनेगी जिसमे कोसी का पानी जमा होगा और पानी जमा होने से बाढ़ नहीं आयेगी...लेकिन इसके पीछे इस बात पर विचार किया गया कि अगर वह 700 फुट का बाँध फट जाये तो जो पानी उसमें जमा है उससे सारा बिहार और बंगाल बह जायेगा और सारा इलाका तबाह और बरबाद हो जायेगा।’ कुछ इसी तरह की बात लोकसभा में बराहकक्षेत्र बाँध का नाम लेकर एन.वी. गाड़गिल ने 11 सितंबर, 1954 को कही थी जिसमें उन्होनें विश्व में भूकंप से हो रहे बाँधों पर प्रभाव की चर्चा की थी। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार ने इन बयानों का संज्ञान जरूर लिया होगा।

पूर्वी कोसी मुख्य नहर

जहाँ तक कोसी की पूर्वी मुख्य नहर का सवाल है उसकी पेटी में बालू का जमाव तभी से शुरू हो गया था जबसे नहर में 1963 में पानी छोड़ा गया और सन 2000 आते-आते नहर को बन्द करने की नौबत आ गई थी। उस समय यह नहर अपनी फुल सप्लाई डेप्थ तक बालू से भर चुकी थी और उसमें पानी देना मुश्किल हो रहा था। तब नहर के बालू की सफाई की बात उठी। यहाँ तक तो ठीक था पर इस बालू को कहाँ फेंकेंगे इसका सवाल उठा। वहाँ काम कर रहे इंजीनियरों का कहना था कि नहर से जब तक बालू नहीं हटेगा तब तक नहर बेकार बनी रहेगी और उसमें पानी नहीं दिया जा सकेगा। जैसे-तैसे 2004 के अन्त में बालू हटाने का काम शुरू हुआ जिसकी अनुमानित लागत 54 करोड़ रुपये थी। नहर सफाई का यह काम 4,000 हजार ट्रैक्टरों के माध्यम से जून 2005 तक चला।

इसका नफा-नुकसान क्या हुआ वह तो सरकार को मालूम ही होगा लेकिन नहर के दोनों किनारों पर बालू के पहाड़ जरूर तैयार हो गये थे। नहर के इर्द-गिर्द सरकार की ही जमीन थी इसलिये उस समय तो बालू को वहीं नहर के बगल में डंप कर दिया गया पर दुबारा यह काम करना पड़ेगा तब नहर का बालू किसानों की जमीन पर डंप किया जायेगा, यह तय है। इस बालू काण्ड की जाँच बिहार विधान सभा की 50वीं और 53वीं प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट में दर्ज हैं जिसममें सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की नामजद रिपोर्टें दर्ज थीं। 53 वीं रिपोर्ट कहती है कि, ‘... इस तरह मुख्य पूर्वी कोसी नहर के बीरपुर डिवीजन में राजकीय कोष के अपव्यय और अपहरण के कतिपय मामलों का ही उल्लेख किया गया है, यों विशेष छानबीन पर हजारों उदाहरण इस प्रमंडल में और मिलेंगे।’ हम उम्मीद करते हैं कि विस्तृत परियोजना तैयार करने वालों को इस घटना के बारे में पता जरूर होगा और आपदा में अवसर खोजने वाले लोगों पर इस बार जरूर नजर रखी जायेगी।

जमीन का ढाल और नदियों का नहर पर लम्बवत प्रवेश

बीरपुर से माखनपुर (किशनगंज) के बीच, जहाँ यह नहर मेची में मिल कर समाप्त हो जायेगी, इस 117 कि.मी.के बीच की दूरी में इस प्रस्तावित नहर को कई नदियाँ काटती हुई पार करेंगीं जिनमें परमान, टेहरी, लोहंदरा, भलुआ, बकरा, घाघी, पहरा, नोना, रतुआ, कवाल, पश्चिमी कंकई और पूर्वी कंकई आदि मुख्य हैं। छोटे-मोटे नालों की तो कोई गिनती ही नहीं है। यह सभी नदी नाले उत्तर से दक्षिण दिशा में बहते है जबकि अपने प्रस्तावित विस्तार सहित कोसी-मेची लिंक पश्चिम से पूर्व दिशा में बहेगी। पूर्वी मुख्य नहर तो लगभग पूरी की पूरी इसी दिशा में चलती है जबकि प्रस्तावित नई नहर में थोड़ी-बहुत गुंजाइश बाकी रहती है क्योंकि वह आगे चल कर कुछ दक्षिण की तरफ मुड़ जाती है। जाहिर है पानी की निकासी दिक्कतें आयेंगी।

प्रस्तावित 117 कि.मि. नहर उत्तर दिशा से आ रहे पानी की राह में रोड़ा बनेगी और नहर के उत्तरी किनारे पर जल-जमाव बढ़ेगा और उस क्षेत्र की खेती पर इसका अवांछित प्रभाव पड़ेगा।

पूर्वी नहर से इस अटके और नहर तोड़ कर निकलते हुए पानी से सुपौल जिले के बसंतपुर और छातापुर और अररिया जिले के नरपतगंज प्रखण्ड के कितने गाँव बरसात के मौसम में डूबते-उतराते रहते हैं। यह पानी पश्चिम में बिशुनपुर से लेकर बलुआ (डॉ. जगन्नाथ मिश्र-भूतपूर्व मुख्य मंत्री और केन्द्रीय मन्त्री का गाँव), चैनपुर और ठुट्ठी, मधुरा से लेकर पूरब में बथनाहा तक चोट करता है और जल-जमाव की शक्ल में लम्बे समय तक बना रहता है। इस दौरान यहाँ के लोग भारी तबाही झेलते हैं।

कुछ साल पहले ठुट्ठी के पास धानुकटोली के गाँव वालों ने नहर को काट दिया था। यह लोग जानते थे कि सोमवार के दिन कटैया बिजली घर को फ्लश करने के लिये नहर बन्द रहती है और उसके पानी का कोई खतरा नहीं रहता है। इसलिये नहर काटने के लिये सोमवार का दिन सबसे उपयुक्त रहता है।

होता यह है कि फुलकाहा थाने (नरपतगंज प्रखंड) के लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर, मौधरा, रग्घूटोला, मिलकी डुमरिया, नवटोलिया, मंगही और संथाली टोला आदि गाँवों में नहर से अटके पानी की निकासी कजरा धार पर बने साइफन से होती है। इस साइफन की पेंदी ऊंची है इसलिये यह सारे पानी की निकासी नहीं कर पाता है। नहर के किनारे पानी लग जाने से मिर्जापुर में तो नहर अपने आप टूट गई मगर इसके बाद भी नहर के उत्तरी किनारे के किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उधर के लोग पानी की निकासी के लिये नहर को काटने के लिये आ गये। नहर के दक्षिण में नरपतगंज के गढ़िया, खैरा, चन्दा और धनकाही आदि गाँव पड़ते हैं। नहर कट जाने की स्थिति में यह लोग मुसीबत में पड़ते।

नहर एक तरह से सीमा बन गई और दोनों तरफ कर योद्धा अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ आमने–सामने आ गये। उत्तर वाले लोग नहर काटने के लिये और दक्षिण वाले उसे रोकने के लिये। झगड़ा-झंझट बढ़ा पर नहर काट दी गई। मामला-मुकदमा हुआ, पंचायत बैठी। अफसरान आये तब जा कर कहीं समझौता हुआ और दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया कि आगे से नहर नहीं काटेंगे। हम विश्वास करते हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति अब नहीं होगी।

कुसहा तटबन्ध की दरार और मुख्य कोसी पूर्वी नहर-2008 से मिली सीख

2008 में जब कुसहा में कोसी का पूर्वी तटबन्ध टूटा था तब इस नहर का क्या हुआ था वह जानना भी दिलचस्प होगा। 18 अगस्त, 2008 के दिन कोसी का पूर्वी तटबन्ध नेपाल के कुसहा गाँव के पास टूट गया। इस स्थान पर कोसी पूर्वी तटबन्ध के काफी पास आ गई थी और उसने वहाँ के स्पर पर 5 अगस्त के दिन से ही चोट करना शुरू कर दिया था। विभागीय अकर्मण्यता के कारण उस बाँध को टूट जाने दिया गया क्योंकि बाँध के टूटने में 13 दिन का समय कम नहीं था कि तटबन्ध को बचाया न जा सके। इतना समय किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिये कम नहीं होता। बाँध जब टूटा तो उस दरार से निकला पानी बिरपुत पॉवर होउस की ओर भी बढ़ा और उसने 13 किलोमीटर पर मुख्य पूर्वी कोसी नहर को तोड़ दिया। कोसी की लगभग आधा किलोमीटर चौड़ी एक नई धारा बन गई और वह पानी जहाँ-जहाँ से गुजरा उसे तहस-नहस करके रख दिया। चारों तरफ तबाही मची और कम से कम 25 लाख लोग इस नई धारा के पानी की चपेट में आये। इस बाढ़ की मार कटिहार तक के लोगों ने भोगी थी। हम विश्वास करते हैं कि कोसी-मेची लिंक योजना बनाने वाले तकनीकी समूह को इस घटना की जानकारी जरूर दी गई होगी और उन्होनें इसका संज्ञान लिया होगा और एहतियात बरती होगी।

कोसी-मेची लिंक नहर की परियाजना रिपोर्ट यह स्वीकार करती है कि गंगा और महानंदा के क्षेत्र में कुछ इलाका जल–जमाव से ग्रस्त है पर इसका कारण किसानों द्वारा क्षेत्र का अतिक्रमण है इसलिये पानी की निकासी में असुविधा होती है। इसलिये पानी की निकासी में कुछ असुविधा होती है पर अब लिंक नहर को पार करके पानी को उस पार पहुँचाने की व्यवस्था कर दी गई है। यही काम अगर कोसी पूर्वी मुख्य नहर के निर्माण के समय कर दिया गया होता तो आज हमें यह सब बातें कहनी नहीं पड़तीं। फिर भी हम विश्वास करते हैं कि यह काम इस बार जरूर किया जायेगा।

रिपोर्ट यह भी सुझाव देती है कि विस्थापितों का पुनर्वास प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिये। हमें इस बात का दु:ख है कि कोसी परियोजना का काम 14 जनवरी, 1955 के दिन शुरू किया गया था और वहां के विस्थापित अभी भी अपने पुनर्वास के लिये संघर्ष कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस बार विभाग अपनी बात जरूर याद रखेगा।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विकास सिंह-सुनीता विलियम्स के जन्मदिन की हार्दिक बधाई

विकास सिंह-सुनीता विलियम्स के जन्मदिन की हार्दिक बधाई

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

विकास सिंह - सड़क दुर्घटना में शिक्षक बैरिस्टर पासवान की मृत्यु: गाँव में मचा कोहराम, जिला परिषद सदस्य ने की घटनास्थल पर समीक्षा

विकास सिंह - सड़क दुर्घटना में शिक्षक बैरिस्टर पासवान की मृत्यु: गाँव में मचा कोहराम, जिला परिषद सदस्य ने की घटनास्थल पर समीक्षा

भभुआ प्रखंड के डिहरमा गाँव में एक दुखद सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय शिक्षक बैरिस्टर पासवान की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर ...

विकास सिंह - सौरूडीह में तालाब में डूबने से युवक की मृत्यु, दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर

विकास सिंह - सौरूडीह में तालाब में डूबने से युवक की मृत्यु, दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर

भभुआ प्रखंड के सौरूडीह गाँव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक विपिन यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से ...

विकास सिंह - भभुआ में बिहार पाठशाला का उद्घाटन, शिक्षा के नए युग की शुरुआत

विकास सिंह - भभुआ में बिहार पाठशाला का उद्घाटन, शिक्षा के नए युग की शुरुआत

भभुआ वार्ड 6, पटेल कॉलेज के सामने आज बिहार पाठशाला का उद्घाटन एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला परिषद सदस्य विक...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के सौरूडीह गाँव में तालाब में डूबने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मदद को पहुंचे जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के सौरूडीह गाँव में तालाब में डूबने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, मदद को पहुंचे जिला परिषद सदस्य

भभुआ प्रखंड के सौरूडीह गाँव में एक दुखद घटना के दौरान 20 वर्षीय युवक बिपिन यादव की तालाब में डूबने से असामयिक मौत हो गई। बिपिन यादव, जो जिउत...

विकास सिंह - समाजसेवी के इकलौते पुत्र की मृत्यु से शोक की लहर, जिला परिषद सदस्य ने जताया दुख

विकास सिंह - समाजसेवी के इकलौते पुत्र की मृत्यु से शोक की लहर, जिला परिषद सदस्य ने जताया दुख

भभुआ प्रखंड में समाजसेवी दाऊ सिंह पटेल के इकलौते पुत्र विद्या शंकर पटेल की मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विद...

विकास सिंह - मिरिया पंचायत के छोटका कीर गांव में दूषित पानी पीने को मजबूर सैकड़ों महादलित

विकास सिंह - मिरिया पंचायत के छोटका कीर गांव में दूषित पानी पीने को मजबूर सैकड़ों महादलित

भभुआ प्रखंड के मिरिया पंचायत के छोटका कीर गांव में स्थित सैकड़ों महादलित वर्षों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इस गांव के दलित परिवार पुरा...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बिछिया गांव में शोक की लहर, समाजसेवी पीतांबर कुमार की माता का निधन

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बिछिया गांव में शोक की लहर, समाजसेवी पीतांबर कुमार की माता का निधन

बिछिया गांव में समाजसेवी पीतांबर कुमार की माताजी का निधन 3 सितंबर 2024 की रात्रि को हृदयघात से हो गया। उनकी मृत्यु की सूचना मिलने के बाद जिल...

विकास सिंह - विकास की बाट जोह रहे ग्रामीण, मचहलपुर को पक्की सड़क की दरकार

विकास सिंह - विकास की बाट जोह रहे ग्रामीण, मचहलपुर को पक्की सड़क की दरकार

कीचड़ में गुजर-बसर भभुआ प्रखंड की महुआरी पंचायत के मचहलपुर गांव की दलित बस्ती के लोग पक्की सड़क का वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। खराब सड़कों ...

विकास सिंह - भभुआ में तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की सरकार से उचित मुआवजे की मांग

विकास सिंह - भभुआ में तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की सरकार से उचित मुआवजे की मांग

भभुआ प्रखंड के रतवार गाँव में एक दुखद घटना घटी, जिसमें 69 वर्षीय बाढ़ू सिंह यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जिल...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों से मिले जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों से मिले जिला परिषद सदस्य

भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जलजमाव की गंभीर समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क ...

विकास सिंह - मिव गांव में नाली-गली की समस्याओं से ग्रामीण परेशान, जिला परिषद सदस्य ने निरीक्षण कर दी समाधान की आश्वासन

विकास सिंह - मिव गांव में नाली-गली की समस्याओं से ग्रामीण परेशान, जिला परिषद सदस्य ने निरीक्षण कर दी समाधान की आश्वासन

भभुआ प्रखंड के मिव गांव के निवासी इन दिनों नाली-गली की समस्या से बुरी तरह जूझ रहे हैं। बरसात के मौसम में जलजमाव और गंदगी की समस्या ने ग्रामी...

विकास सिंह - मिव गाँव पहुंचकर अर्जुन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

विकास सिंह - मिव गाँव पहुंचकर अर्जुन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

भभुआ प्रखंड के मिव गाँव के राजकुमार सिंह कुशवाहा के पिता अर्जुन सिंह जी का हाल ही में निधन हो गया, जिससे पूरे परिवार और गाँव में शोक की स्थि...

विकास सिंह - कुड़ासन गाँव पहुंचकर प्रदीप सिंह की माता जी के निधन पर प्रकट की गहरी शोक संवेदना

विकास सिंह - कुड़ासन गाँव पहुंचकर प्रदीप सिंह की माता जी के निधन पर प्रकट की गहरी शोक संवेदना

कुड़ासन गाँव के सम्मानित निवासी प्रदीप सिंह जी की माता जी का हाल ही में स्वर्गवास हो गया, जिससे पूरे परिवार और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। ...

विकास सिंह - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कैमूर में बसपा का भारत बंद

विकास सिंह - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कैमूर में बसपा का भारत बंद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में कैमूर जिले में 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमी...

विकास सिंह - बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब, जिला परिषद सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं

विकास सिंह - बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर खराब, जिला परिषद सदस्य ने सुनी लोगों की समस्याएं

बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने से नल-जल योजना ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दि...

विकास सिंह - जिगीनपुरवा गांव में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जिला परिषद सदस्य ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

विकास सिंह - जिगीनपुरवा गांव में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, जिला परिषद सदस्य ने शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

जिगीनपुरवा गाँव के राम परिखा बिन्द की 38 वर्षीय पत्नी चिंता देवी की अवखरा में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे गांव म...

विकास सिंह - 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने किया ध्वजारोहण

विकास सिंह - 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैमूर जिले के प्रतिष्ठित जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने आज माँ गिरजा देवी नर्सिंग सेवा संस्थान पर ध्वजारोहण कर दे...

विकास सिंह - सैथा गांव में दुखद घटना, जिला परिषद सदस्य ने दी संवेदनाएं

विकास सिंह - सैथा गांव में दुखद घटना, जिला परिषद सदस्य ने दी संवेदनाएं

भभुआ प्रखंड के सैथा गांव में हाल ही में बीरेंद्र सिंह की 20 वर्षीय पुत्रवधू की अचानक मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर है। जि...

विकास सिंह - बंजरिया गांव में आग लगने से दो पशुओं की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की मुआवजे की मांग

विकास सिंह - बंजरिया गांव में आग लगने से दो पशुओं की मौत, जिला परिषद सदस्य ने की मुआवजे की मांग

भभुआ प्रखंड के बंजरिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में आग लगने से दो पशुओं की मौत हो गई और एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना भृगु बिन्द ...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन

रामपुर प्रखंड के बेलाव बाजार में आज 'काव्या फैमिली रेस्टोरेंट' का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने फीता काटकर रेस...

विकास सिंह - रामपुर के भृगुनाथ राम का स्वर्गवास, विकास सिंह ने परिवार के साथ जताई संवेदना

विकास सिंह - रामपुर के भृगुनाथ राम का स्वर्गवास, विकास सिंह ने परिवार के साथ जताई संवेदना

रामपुर प्रखंड के बिछिया गाँव के सम्मानित निवासी भृगुनाथ राम का बीते दिनों स्वर्गवास हो गया, जिससे पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उन...

विकास सिंह - सरपंच गंगाधरी पासवान का निधन, विकास सिंह ने परिवार को दी सांत्वना

विकास सिंह - सरपंच गंगाधरी पासवान का निधन, विकास सिंह ने परिवार को दी सांत्वना

भभुआ प्रखंड के परासिया गाँव के बहुअन पंचायत के सरपंच गंगाधरी पासवान का बीते दिनों दुखद निधन हो गया। उनके स्वर्गवास से पूरा पंचायत शोक में डू...

विकास सिंह - डायरिया से मासूम की मौत, शोक में डूबा झींगईडिहरा गाँव

विकास सिंह - डायरिया से मासूम की मौत, शोक में डूबा झींगईडिहरा गाँव

भभुआ प्रखंड के झींगईडिहरा गाँव में डायरिया के कहर से एक मासूम की जान चली गई। गाँव के निवासी कुंदन राम के इकलौते 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ...

विकास सिंह - मिव गांव में पहुंचे विकास सिंह, मुहर्रम पर्व पर दिया शांति और सद्भावना का संदेश

विकास सिंह - मिव गांव में पहुंचे विकास सिंह, मुहर्रम पर्व पर दिया शांति और सद्भावना का संदेश

मुहर्रम पर्व के अवसर पर भभुआ प्रखंड के मिव गाँव में शांति और सद्भावना से पर्व मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्र...

विकास सिंह - करमचट डैम से जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण जनों से की मुलाकात, जानी समस्याएं

विकास सिंह - करमचट डैम से जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण जनों से की मुलाकात, जानी समस्याएं

"बिन पानी सब सून", और जब आग उगलते गर्मी के मौसम में पानी की सुविधा न हो, तो वहां का जनजीवन किस प्रकार त्रस्त हो जाता है, इसका अंदाजा लगा पान...

विकास सिंह - ट्रेन हादसे में युवक की मृत्यु, पीड़ित परिवार से मिलकर जिला परिषद सदस्य ने दी सांत्वना

विकास सिंह - ट्रेन हादसे में युवक की मृत्यु, पीड़ित परिवार से मिलकर जिला परिषद सदस्य ने दी सांत्वना

शनिवार को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड क्षेत्र के सीतमपुरा में पहुंचे, जहां एक युवक की मृत्यु हो जाने के उपरांत व...

विकास सिंह - आजादी के 77 साल बाद भी सड़क को तरस रहे हैं ग्रामीण, जिला पार्षद ने मिलकर जानी समस्याएं

विकास सिंह - आजादी के 77 साल बाद भी सड़क को तरस रहे हैं ग्रामीण, जिला पार्षद ने मिलकर जानी समस्याएं

बिहार के भभुआ प्रखण्ड की सिकठी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज भी एक गांव ऐसा है, जो आजादी के 7 दशकों के बाद भी विकास की बांट जोह रहा है। जिला म...

विकास सिंह - 24 घंटे में बदल दिया गया ट्रांसफार्मर, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के सार्थक प्रयासों से ग्रामीणों को मिली राहत

विकास सिंह - 24 घंटे में बदल दिया गया ट्रांसफार्मर, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के सार्थक प्रयासों से ग्रामीणों को मिली राहत

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड स्थित अखलासपुर गांव के निवासी बीते चार दिनों से बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे थे। उनकी इस समस्या का स...

विकास सिंह-  भभुआ मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए किया ग्रामीणों से जनसंपर्क

विकास सिंह- भभुआ मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए किया ग्रामीणों से जनसंपर्क

बीते दिवस कैमूर जिला परिषद भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव में जनता के मध्य जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों...

विकास सिंह- भीषण गर्मी को देखते हुए  विजयी नीबी टीम के खिलाड़ियों को पंखों का किया गया वितरण

विकास सिंह- भीषण गर्मी को देखते हुए विजयी नीबी टीम के खिलाड़ियों को पंखों का किया गया वितरण

बिहार में खेल प्रतियोगिताओं के अवसर पर, कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड में, हथियाबांध के निकट स्थित विद्यालय में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइ...

विकास सिंह-  भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में  क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बीते दिवस रविवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र के हथियाबांध जज विद्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में, फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का आय...

विकास सिंह - कैमूर के सोनहन गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्घाटन

विकास सिंह - कैमूर के सोनहन गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्घाटन

बिहार राज्य में इन दिनों विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, भभुआ प्रखंड के कैमूर जिले में स्थित सोनहन गांव में, ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव गांव में, श्री रामेष्ठ महायज्ञ का हुआ आयोजन

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव गांव में, श्री रामेष्ठ महायज्ञ का हुआ आयोजन

बीते दिवस भभुआ के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मरिचांव में, 9 जून से श्री रामेष्ठ महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ हुआ। जहां इस शुभ कार्यक्रम में, ब...

विकास सिंह- महुआरी गांव में सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करके विजेता टीम को किया पुरस्कृत

विकास सिंह- महुआरी गांव में सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करके विजेता टीम को किया पुरस्कृत

बीते दिवस बिहार राज्य के स्थानीय भभुआ जिला प्रखंड के तत्वाधान में महुआरी गांव में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में फाइनल...

विकास सिंह- कैमूर के मोहनिया जीतापुर में  तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

विकास सिंह- कैमूर के मोहनिया जीतापुर में तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ आयोजन

हाल ही में प्रबल कैमूर फाऊंडेशन एसोसिएशन की ओर से मोहनिया के जीतापुर में, तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जहां कार...

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड महुआरी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विकास सिंह- भभुआ प्रखंड महुआरी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

भभुआ स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव में शुक्रवार को सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अत...

विकास सिंह- भभुआ जिला परिषद ने पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का  मचहलपुर गांव में  किया उद्घाटन

विकास सिंह- भभुआ जिला परिषद ने पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का मचहलपुर गांव में किया उद्घाटन

बिहार में प्रत्येक दिन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु अनेकों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है इसी क्रम में कैमूर जिले के भभुआ शहर में ...

विकास सिंह - भभुआ, कैमूर के मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे

विकास सिंह - भभुआ, कैमूर के मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे

स्थानीय शहर वार्ड 3 स्थित पटेल चौक के पास मां गिरिजा नर्सिंग अनुसंधान केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम क...

विकास सिंह - अल्लीपुर गांव में जलभरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

विकास सिंह - अल्लीपुर गांव में जलभरी के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

भभुआ प्रखंड के अल्लीपुर गांव में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बीते गुरुवार को जलभरी यात्रा का आयोजन किया गय...

विकास सिंह - खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक, नौघरा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में बोले जिला पार्षद

विकास सिंह - खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक, नौघरा रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में बोले जिला पार्षद

आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लु पटेल चैनपुर के नौघरा उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने हेतु ...

विकास सिंह - बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़ना चिंतन का विषय

विकास सिंह - बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़ना चिंतन का विषय

लोकसभा चुनावों के दौर में बिहार की राजनीति भी लगातार करवट बदल रही है। हाल ही में सासाराम और बक्सर संसदीय क्षेत्र में ठीक लोकसभा चुनाव के नाम...

विकास सिंह - नौघरा गांव में उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का किया उद्घाटन

विकास सिंह - नौघरा गांव में उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का किया उद्घाटन

आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह लल्लु पटेल चैनपुर के नौघरा उस्मानिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने हेतु ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पचगावा ग्राम में भाई विकास कुशवाहा की दादीजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के पचगावा ग्राम में भाई विकास कुशवाहा की दादीजी के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल

जीव जगत का शाश्वत सत्य यही है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है, हम सभी अपने अपने जी...

विकास सिंह - लोकसभा चुनाव नामांकन से पहले बसपा नेताओं का पार्टी छोड़ना गलत, आत्ममंथन की आवश्यकता

विकास सिंह - लोकसभा चुनाव नामांकन से पहले बसपा नेताओं का पार्टी छोड़ना गलत, आत्ममंथन की आवश्यकता

सासाराम और बक्सर संसदीय क्षेत्र में ठीक लोकसभा चुनाव के नामांकन से पहले बसपा के बहुत से नेताओं और उनके समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ...

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर आयोजित चैता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

विकास सिंह- रामपुर प्रखंड के नौहट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर आयोजित चैता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बड़वा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में, भभुआ जिला प...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर चैता कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रामपुर प्रखंड के नौहाट्टा गाँव स्थित बडवा बाबा पहाड़ी पर आयोजित भव्य चैता कार्यक्रम में रात भर ग्रामीण झूमते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने ...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के अखलासपुर में आग से झुलसे मरीजों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड के अखलासपुर में आग से झुलसे मरीजों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य

भभुआ प्रखंड के अखलासपुर गाँव में भीषण आग लगने से बहुत से लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनसे मिलने भभुआ के सदर अस्पताल में भभुआ जिला परिषद सदस्य...

विकास सिंह - जिला परिषद सदस्य ने किया चांदोरूईया ग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

विकास सिंह - जिला परिषद सदस्य ने किया चांदोरूईया ग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

युवाओं को खेलों में आगे लाने और भभुआ के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आ...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy