जिला परिषद सदस्य विकास सिंह जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड के मिव पंचायत के भोखरी गांव में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी चनधर सिंह की मौत हो गयी सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर पहुंचे.
स्थानीय जिला परिषद सदस्य ने बताया कि चंद्रधर सिंह काफी सामाजिक व्यक्ति थे नई पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय शंकर सिंह के पिता चंद्रधर सिंह अंग्रेजों भारत छोड़ो के आंदोलन में भी भाग लिया इतनी अवस्था होने के बावजूद भी आसपास के ग्रामीणों में वह वेद जी के नाम से विख्यात थे.
सांप बिच्छू के काटने पर जड़ी बूटी का भी उनको काफी ज्ञान था जिससे वह बहुत से गाँव के ग्रामीणों का इलाज भी करते थे उनका परिवार शुरू से ही सामाजिक रहा है और वह खुद एक समाजसेवी थे उनके पुत्र स्वर्गीय शंकर सिंह भी पंचायत के मुखिया चुने गए थे उनके चले जाने से आसपास के गांव में शोक की लहर है.