"सरदार वल्लभभाई पटेल ने समाज के लिए मार्गदर्शक का कार्य किया है। उनके द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया गया, इतना ही नहीं पूरे खंड खंड भारत को एक सूत्र में बांधकर एक भारत का निर्माण करने में उनकी अहम भूमिका रही है। इसी वजह से उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके द्वारा अनेकता में जो एकता लाई गई, इसके कारण उन्हें लौह पुरुष की भी संज्ञा मिली।"
यह शब्द भभुआ जिला परिषद भाग 3 से प्रत्याशी और युवा नेता विकास सिंह के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के पावन अवसर पर कहे गए। इस मौके पर उन्होंने भभुआ शहर मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलित कर एकता का संदेश दिया। युवा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं के द्वारा कैमूर जिले के भभुआ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलित किए गए।
इस अवसर पर युवा नेता विकास सिंह ने कहा कि आज कुछ लोग हमारे समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं लेकिन उनका मिशन कामयाब नहीं होगा और हम लोग आपस में मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ रहेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के पावन अवसर पर उन्होंने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपस में मिलजुल कर आपसी एकता को बनाए रखें यही सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।