भभुआ प्रखंड के अखलासपुर गाँव में भीषण आग लगने से बहुत से लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनसे मिलने भभुआ के सदर अस्पताल में भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि 32 वर्षीय सुशील पटेल, उनकी पत्नी किरण देवी और 12 वर्षीय पुत्र जय पटेल घर में आग लगने से बुरी तरह से झुलस गए हैं। सुशील जी के पत्नी किरण खाना बना रही थी, तभी अचानक सिलेंडर में आग लगने से वह बुरी तरह से झुलस गई, वहीं उनको बचाने की प्रक्रिया में पुत्र और पति भी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं। किरण देवी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है, वहीं सुशील पटेल एवं उनके पुत्र जय पटेल का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है।
विकास सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि मैं हर तरह से इस दु:ख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा हूं, हर तरह से भभुआ सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा मिलेगी, जिसके लिए सिविल सर्जन मीना कुमारी, अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद सिंह तथा डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल से बात कर मामले से अवगत करा कर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने की बात कही गई है।
वहीं बर्न वार्ड में पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि कैमूर जिला में गर्मी बढ़ने से आए दिन आगजनी की घटना हो रही है। ऐसे में जिला के सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में एसी का नहीं चलना चिंता का विषय है। ऊपरी मंजिल पर होने के चलते बर्न वार्ड वैसे भी काफी गर्म रहता है, ऐसी स्थिति में बर्न वार्ड को ठंडा ना रहना मरीजों से लिए घातक है। इसके लिए उन्होंने भभुआ सदर अस्पताल के सिविल सर्जन, डीपीएम से बात कर तत्काल बंद पड़े एसी को सही कराने की बात कही। भभुआ सदर अस्पताल के वरिय पदादिकारी ने भरोसा दिया किया कि तत्काल एसी चालू कराया जायेगा। वही मौके पर वीरेंद्र पटेल, संदीप पटेल, भान सिंह, सोनू तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।