मोकारी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम योजना से हो रहे सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने हाल ही में जनता की मांग पर मोकारी पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ग्राम योजना से बन रही सड़क का काम बीच में ही छोड़ दिया गया और इसका पूरा भुगतान भी हो चुका है। ग्रामीण कार्य विभाग ने मोकरी गाँव की जनता ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद जिला परिषद सदस्य गांव में पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।
उन्होंने योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा..
योजना का नाम - मोकरी मेन रोड से मोकरी मुस्लिम दुसाध टोला
पथ का लम्बाई - 1.700की. मी
एकरार नामा की राशि - 119.95लाख
इकरारनामा - SBD.27-2019-20 5 वर्षो तक रख रखाव
कार्य प्रारम्भ की तिथि - 25-02-2019, कार्य समाप्ति - 24-02-2020 है
कार्यकारी एजेंसी - कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल भभुआ द्वारा की गयी है।
आगे विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जानकारी दी कि सड़क बना कर बीच में ही काम छोड़ दिया गया है, जिससे गाँव की और आबादी से सड़क से संपर्क तोड़ टूट गया है। उन्होंने ग्रामीण जनता के बुलावे पर पहुंचकर तत्काल जिला अभियंता से बात की और उन्होंने एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग को मौके पर आने के लिए कहा। इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि तत्काल सडक निर्माण कराकर रास्ते को जोड़ दिया जायेगा। जिला परिषद विकास सिंह ने कहा कि तत्काल ही सडक निर्माण हो अन्यथा वह माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचित करेंगे।