युवाओं को खेलों में आगे लाने और भभुआ के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आज भभुआ प्रखंड के चांदोरुईया गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए रिबन काटकर टूर्नामेंट का श्री गणेश किया, इस दौरान उपस्थित आयोजकों ने फूलमाला एवं अंगवस्त्र पहनाकर विकास जी को सम्मानित किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे हाथ मिलाकर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड के दतियाव बनाम कुंज से आज पहला मैच हो रहा है, जिसमे कुंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब मे दतियाव की टीम 114 रन पर ही आल आउट हो गयी और कुंज विजयी रहा। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें भभूआ प्रखंड की दर्जनों टीम प्रतिभागिता लेंगी।
उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसलाअफजाई की और बताया कि गांव मे जब मैच होता है तो ग्रामीण काफी उत्सुकता एवं रोमांच के साथ मैच देखते हैं। गांव वालों के लिए यही आईपीएल है, फसल कटने के बाद गांव में मैदान की व्यवस्था नहीं रहने से खेतों में मैदान बनाकर इस प्रकार जज्बे और जोश के साथ ग्रामीण मैच करते हैं तो उनका जज्बा देखने लायक होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रहे टूर्नामेंट से बहुत सी युवा खिलाड़ी प्रतिभाएं सामने आती हैं, गांव गांव से खिलाड़ी खेल कर जिला और फिर स्टेट लेवल तक खेलते हैं।
विकास सिंह ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा हर तरह से मिले, जहां-जहां जमीन उपलब्ध हैं, उन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को सरकार से मिलने वाली राशि से अपनी अनुशंसा पर खेल मैदान बनाने का काम करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियां खेलकूद के माध्यम से अपना करियर भी बना सके और वह शारीरिक रूप से चुस्त और दुरुस्त रहें।
इस अवसर पर हिमांशु कुमार, ब्रजेश कुमार, परमहंस राम, विवेक राम, धन्यजीत बिन्द, शिवकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।