भभुआ प्रखंड से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बुधवार की देर शाम रामपुर प्रखंड के बराँव गाँव में नाइट मैच का उद्घाटन किया। नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। किंग कॉबर क्लब बरांव के द्वारा यह आयोजन किया गया है, जो सात दिनों तक चलने वाला टूर्नामेंट है और इसमें कुल 16 टीम प्रतिभागी बनेगी।
आज भीतरी बांध बनाम पुनाव के बीच मैच का उद्घाटन विकास सिंह के द्वारा किया गया, इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 4 वर्षों से नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन गाँव में किया जा रहा है। कमिटी के अध्यक्ष कपूरचंद पासवान, जो वर्तमान मे सीआरपीएफ के जवान हैं, उनके द्वारा यह आयोजन होता रहा है। विकास जी ने कहा कि कपूरचंद पासवान जी की सोच है कि युवा खेल कूद में आगे आए और उनकी तरह देश की सेवा करे।
इस मौके पर रामपुर प्रखंड के बराव गाँव मे पहुंचने पर ग्रामीण जनता तथा कमेटी के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विकास सिंह ने बताया कि युवाओं की खेल खुद में रूचि बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपूरचंद पासवान, विजय पासवान, गब्बर सिंह, अशोक यादव, मुकेश जायसवाल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।