भभुआ के शावज कुंडी में एक दु:खद घटना सामने आई, जहां ताड़ी पीने से अचेत हुए युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस खबर को सुनने के बाद जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर दिवगंत युवक के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिवार को हिम्मत बंधाई। इस दौरान उन्होंने घटना के विषय में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि,
भगवानपुर थाना के अंतर्गत शावज कुंडी ग्राम में सोनहन थाना क्षेत्र के सपनौतिया गांव निवासी सोमरू पासी के 30 वर्षीय पुत्र राम अवतार उर्फ मलिक कुमार सोमवार को जेसीबी से माटी का काम कर रहा था, वह बतौर ट्रेक्टर चालक काम में जुटा था। काम पूरा होने के बाद दोपहर में वह किसी अन्य स्थान से ताड़ी पीकर आया और अचानक अचेत हो गया। जहां से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों का हाल बेहाल है।
विकास सिंह ने मृतक को परिवार को आर्थिक सहयोग देते हुए बताया कि युवक बेहद गरीब परिवार से था और अब उनके तीनों बच्चों सहित पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाला अन्य कोई नहीं है। उन्होंने दुखी परिवार को हौंसला बंधाते हुए हरसंभव सहायता देने की बात की। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मंटू सिंह, मुन्नू दुबे, रजनीकांत पासी, धर्मेंद्र, शाहिद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।