भभुआ थाना के अंतर्गत रतवार पंचायत के शिवपुर गांव में एक दुखद घटना पेश आई, जहां 30 वर्षीय सावित्री देवी (पति बजरंगी खरवार) की मृत्यु जहरीले सांप के काटने से हो गई। बताते चलें कि दुर्गवाती प्रखण्ड के मरहिया गांव की निवासी सावित्री देवी अपने मायके शिवपुर गांव में आई हुई थी, जहां रात में सोते समय जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें पारिवारिकजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह तत्काल सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सर्पदंश से मृत्यु पर जो 4 लाख का प्रावधान है, उसे तत्काल मृतक के आश्रित परिवार को दिया जाए। जिससे मृतक के छोटे छोटे बच्चों का भरण पोषण हो सके। इस मौके पर उनके साथ प्रखंड प्रमुख गुरु प्रताप सिंह, सन्नी सिंह, पिंटू पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।