भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आज जिला परिषद कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि जिला शिक्षा कार्यालय में मनमानी तरीके से विभागीय कार्यों को किया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति नियोजन मनमाने तरीके से स्कूलों और जिला शिक्षा कार्यालय में करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान में मनमानापन किया जा रहा है।
विकास सिंह ने बताया कि उन्हें बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले की शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनका सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को लेकर उन्होंने कईं बार मौखिक तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्तालाप किया लेकिन उनके द्वारा हर बात को अनसुना किया जा रहा है। शिक्षकों के प्रत्ति नियोजन में विभागीय आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिले के सभी विद्यालयों में जहां मध्यान भोजन योजना संचालित है, वहां जो चावल आपूर्तिकर्ता द्वारा विद्यालयों को प्रदान किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता काफी खराब है।
भ्रष्टाचार के अनेकों मामलों पर आवाज उठाते हुए विकास सिंह ने बताया कि जिला कार्यालय में कुछ खास शिक्षकों को अवैध रूप से कार्यालय में बैठाकर कार्य कराया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने बिहार के सीएम को पत्र लिखा है और इस मामले की उच्च अधिकारी द्वारा जांच करा उचित कार्यवाही का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है।