हाल ही में जिला परिषद की विशेष बैठक के आयोजन के अंतर्गत कुछ लोग दलित भेदभाव की बातों को उठा रहे हैं। इसी को लेकर अपनी फ़ेसबुक वाल से लाइव बातें करते हुए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि,
"दिन भर की भागा दौड़ी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की पोस्ट देखी कि विशेष बैठक के अंतर्गत दलित जिला पार्षद का सम्मान नहीं किया गया, उन्हें खड़ा करा दिया गया और आने लोग बैठे हुए थे इत्यादि। तो मैं कहना चाहूँगा कि जहां गलत हैं वहां गलत हैं और जहां गलत नहीं हुआ, वहां यदि हमारी गर्दन भी कट जाए तो भी जीवन में कभी नहीं कहेंगे कि गलत हैं और मैं खुद उस बैठक में मौजूद था। आज खुद मेरे साथ जिला पार्षद मल्लू मुसहर जी मौजूद हैं, जिनके साथ हम एक थाली में भोजन करते हैं। मेरे भाई बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा हूं, हमेशा शोषित वंचित की लड़ाई लड़ता हूं और गांव गांव जाता हूं तो तमाम जातियों के पास जाता हूं तो कहीं भी खाने-पीने से परहेज नहीं करता हूं। हमारे जितने भी जिला पार्षद भाई-बहन बैठक में मौजूद थे, सभी को समान रूप से मान-सम्मान मिला और माननीय मंत्री जी का अभिनंदन किया। और रही बात कि दलित को इज्जत नहीं मिली तो सदस्यों से पूछिए कि क्या हम सभी ने एक थाली से नहीं खाया और सभी ने जिला विकास के लिए बात की। किसी तस्वीर के पीछे की सच्चाई को बिना जाने कुछ भी कह देना कहां की समझदारी है। जिस फोटो को लेकर यह बातें बनाई जा रही हैं, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के हॉल का है, वहां बाहर मीडियाकर्मी बाईट लेने के लिए खड़े थे, जो मंत्री जी के लिए थी। तो जाहिर सी बात है कि मंत्री जी, जो अतिथि के तौर पर आए हैं, वही तो बैठकर मीडिया वालों से बात करेंगे बाकी हम सभी लोग तो खड़े थे इसलिए वहां पास में गीता पासी जी भी खड़ी हो गई, तो यह भेदभाव या छुआछूत कहाँ से आ गया। हमारे जिला परिषद में यह सभी भेदभाव या छुआछूत या जात-बिरादरी कहीं से भी नहीं आई और जिस दिन ऐसा हुआ तो सबसे पहले हम जिला परिषद की सरकार को खुद गिरा देंगे।"