भभुआ प्रखंड से भाग 3 से जिला परिषद पद के लिए विकास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया और इसके साथ ही उन्होंने आमजन के साथ संपर्क भी साधा। इस मौके पर विकास सिंह ने बताया कि वह बिहार विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी के तौर पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से खड़े हुए थे लेकिन उनका टिकट किसी कारण से कट गया और वह विधायक पद से चूक गए लेकिन जनता चाहती है कि वह युवा नेता के तौर पर उनकी समस्याओं को सुनें और उनपर काम करें।
विकास सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज भी कैमूर विधानसभा के बहुत से गाँव ऐसे हैं जहां दूर दूर तक विकास नहीं है, आज भी इन क्षेत्रों में बिलजी, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इन क्षेत्रों से जनता ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें जिलापरिषद चुनावों में खड़ा करने के लिए प्रेरित किया है। विकास सिंह ने जानकारी दी कि वह मुख्य रूप से विधानसभा प्रत्याशी ही हैं लेकिन विधानसभा चुनाव होने में अभी 4 वर्ष शेष हैं लेकिन तब तक वह ऐसे ही जनता की समस्याओं को देखकर चुप बैठे नहीं रह सकते हैं। इसलिए उन्होंने जिला परिषद चुनावों में भागीदारी करने का निर्णय लिया है।