कैमूर से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन भभुआ के लिछह्वी भवन में किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास सिंह जी ने दीप प्रज्वलित करते हुए स्वर कोकिला स्व लता मंगेशकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान युवा प्रतिभाओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। मौके पर विकास सिंह ने कहा कि, "युवाओं का प्रतिभा को निखारने के लिए कैमूर युवा अधिकारी सुशील करोलिया जी ने शानदार प्रबंध किया है, यहां कैमूर के कोने कोने से आए हुए युवक व युवतियों की कला औऱ शानदार प्रतिभा देख कर मन बहुत उत्साहित हुआ है। मैं इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हुँ और इस प्रतिभा को उच्च पटल पर ले जाने के लिये हम हर तरह से प्रयास करते रहेंगे।"
गौरतलब है कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम पंचायत प्रखंड से लेकर जिला राज्य राष्ट्रीय लेवल में भी युवाओं के लिए खेल एवं कला संस्कृति का कार्यक्रम किया जाता है, नेहरू युवा केंद्र से युवा कला सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता से पूरे देश में एक अलग पहचान बनाने की क्षमता रखता है। कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को विकास सिंह जी ने सर्टिफिकेट, मेडल एवं विजेता कप दिया गया और कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।