युवा जोश के प्रमुख एवं बसपा नेता विकास सिंह भभुआ विधानसभा के रामपुर प्रखंड स्थित ग्राम बार्ली में छोटे भाई विकास राम के दादा जी की मृत्यु की सूचना पाकर उनको साहस देने उनके घर पहुंचे। जनता के सुख-दुख साझा करने की इसी कड़ी में वह रामपुर प्रखंड के सोहसा गांव के रमेश कुशवाहा का बाइक एक्सीडेंट में पैर टूटने के बाद उनकी खैरियत जानने उनके घर पहुंचे और बातचीत की।
वहीं भोखरी गांव में एक दुर्घटना में घायल हुए भाई सागर बिन्द को देखने विकास सिंह उनके घर भोखरी पहुंचे। छोटे भाई प्रकाश सिंह के दादा जी के श्राद्धकर्म में भभुआ के मरिचाव गाँव में वह मौजूद रहे और मिव पंचायत सिझुआ में प्रमोद सिंह की माता जी को लकवा मारने की सूचना मिलने पर उनके दरवाजे पर विकास सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने जानकारी दी कि भभुआ की जनता उनके परिवार के समान है और यहां के नागरिकों के दुख-तकलीफें भी वह भली-भांति महसूस कर पाते हैं।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं नेता नहीं बल्कि अपनी जनता का सेवक और उनके बेटे या भाई के समान हूं और जिस किसी को जब कभी मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उसके दरवाजे पर खड़ा मिलूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आगे भी जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और अपने क्षेत्र के निवासियों को कभी हताश और मायूस नहीं रहने देंगे।