चाँद प्रखंड के चौरी गाँव में एक घटना पेश आई, जिसमें एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। घटना से तमाम क्षेत्र में मातम पसर गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जिसकी सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल भभुआ पहुँचे। इस दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विषम्भर नाथ यादव उर्फ़ वकील यादव, ब्रजेश राम, श्वेता कुशवाहा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
विकास सिंह ने जानकारी दी कि चौरी गाँव से हाटा बजार करने के लिए ट्रैक्टर से लोग आ रहे थे, तभी कुरई के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चाट में पलट गया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 2 घायल हो गए। मृतकों मे 48 वर्षीय रीता देवी पति चंद्रमा साह व दूसरा 27 वर्षीय राकेश जायसवाल पिता मनोहर साह है। विकास सिंह ने आगे बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि सरकार से सडक दुर्घटना में जो भी मुआवजा निर्धारित है उसको तत्काल मृतकों के परिजनों को सौंपा जाए। वहीं उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। रात्रि में ही जिला अधिकारी कैमूर के आदेश पर शव का अंतिम परिक्षण करा कर अंतिम संस्कार के लिए गाँव भेजा जाएगा।