बंजरिया गांव में ट्रांसफार्मर के खराब होने से नल-जल योजना ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से गांव में बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है।
गांव के लोग इस समस्या से परेशान होकर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल से मिले और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। विकास सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
विकास सिंह ने कहा, "बंजरिया गांव के लोगों की परेशानी को देखते हुए मेरी पुरी कोशिश है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत जल्द से जल्द हो और नल-जल योजना फिर से चालू हो सके। प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही ग्रामीणों को राहत मिलेगी।"
इस दौरान ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि विकास सिंह के प्रयासों से जल्द ही उनकी पेयजल समस्या का समाधान होगा।