भभुआ प्रखंड स्थित जमुवाव गाँव में दलित बस्ति के अंतर्गत नल जल की टंकी होते हुए भी आम जनता के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। हालात यह है कि ग्रामीण बंधुओं को घंटो लाइन में लगकर अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं के पास पानी के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। यह जानकारी भभुआ विधानसभा से भावी जिला परिषद प्रत्याशी विकास सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मैं इस लड़ाई में जनता के साथ खड़ा हूँ और बात प्रशासन के कानों तक जाएगी।
विकास सिंह ने नलजल योजना को दिखावे की योजना बताते हुए कहा कि प्रखंड में नल जल योजना अनियमितता की भेंट चढ़ी हुई है और लूट-खसोट से योजना पर ग्रहण लग गया है। जिस उद्देश्य से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लागू किया गया वह धरातल पर साकार होता दिखाई नहीं दे रहा है। हर घर नल जल योजना के तहत हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इस कार्य को धरातल पर आकार देने के लिए हर पंचायत के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति बनी है। लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी घोटालों और बिचौलियों के चलते गांवों में यह योजना कागजी रह गई है। जनता के द्वारा चुने गए विधायक को इस अनियमित व्यवस्था के खिलाफ सदन में आवाज उठानी चाहिए और जनता को राहत दिलानी चाहिए।