मिवं पंचायत क्षेत्र में आने वाले सोनहन थाना अंतर्गत नवां गाँव में खेत में धान काटने के दौरान सड़क किनारे बैठी एक 70 वर्षीय महिला धनवरता कुँवर हार्वेस्टर की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें बनारस के हाई सेंटर के लिए डॉक्टर्स द्वारा रेफ़र कर दिया है। महिला मूल रूप से भदौरा गाँव की रहने वाली हैं और यहां अपने मायके में आई हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही युवा नेता विकास सिंह परिवार से मिलने पहुंचे। यहां उन्हें मालूम हुआ कि हार्वेस्टर के टक्कर से वयोवृद्ध महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सदर अस्पताल से उन्हें बड़े अस्पताल में रेफ़र किया गया है, उन्होंने परिवार से मुलाकात कर संपूर्ण घटना को जाना और इसके साथ ही उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने डीएम साहब से भी अनुरोध करते हुए कहा कि यह परिवार बेहद गरीब है, इसलिए इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि घायल महिला का अच्छा इलाज हो सके।