कैमूर जिले में आवास योजना से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता और संबंधित अधिकारियों को संदेश देते हुए जिला परिषद सदस्य (भभुआ भाग 3) विकास सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी। उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से अपनी राय देते हुए कहा कि,
"साथियों कैमूर जिले में अभी जो आवास योजना चल रही है, उसके विषय में हम लगातार आवाज उठाया रहे हैं। जिला मुख्यालय से गुजरते समय जब से जनता ने आकर मुझे शिकायत की, जो जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। उन अपने गरीब-गुरबे भाइयों की बाट मैंने सुनी और तबही से मैं लगातार आवाज को उठा रहा हूं। हमें आवास का लाभ उन वंचितों को देना है, जो मिट्टी के घरों में रह रहे हैं और उन सभी की उपेक्षा करके जो गलत पात्रों का चुनाव हो रहा है उसके खिलाफ मैं आवाज उठा रहा हूं। बहुत से स्थानों पर लोग मेरी बातों को लेकर अफवाहें फेला रहे हैं कि इससे जिन लोगों को आवास मिला है, उनका नाम कट जाएगा तो देखिए मैं कहना चाहूंगा कि जनता के लिए यह सरकार की स्कीम है और इसका लाभ सुपात्रों को मिले, यह मैं चाहता हूं। आप चयन जैसे भी कर रहे हैं, वह कीजिए लेकिन वास्तविकता में जो बेचारे गरीब लोग प्लास्टिक बिछाकर, त्रिपाल, पुआल आदि के घरों में रह रहे हैं, उनकी अनदेखी करके यह चयन नहीं किया जाए। जो भी आवास सहायक हैं, आवास पर्यवेक्षक हैं, 11 प्रखंडों के बीडीओ से मैं कहना चाहता हूं कि वास्तव में जो भी गरीब हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाए।"
दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी वीडियो देखें,