देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी कुछ स्थानों के हालात ऐसे हैं कि आज भी छात्रों को शिक्षा प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, एक ओर जहां देश भर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, आधुनिक शिक्षा एवं कौशल विकास जैसी बातें सुनने में आम हैं, वहीं भभुआ जिले के सिकरा में आज भी छात्र शिक्षा प्राप्ति के लिए आने जाने की समस्या से जूझ रहे थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए युवा जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने छात्रों को मार्ग विकास का उपहार दिया।
बीते रविवार जिले की हॉट सीट जिला परिषद भभुआ भाग 03 के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने निषाद बिन्द छात्रावास का सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। बताते चलें कि भभुआ सिकरा स्थित छात्रावास रास्ता विहीन होने के कारण छात्रों को पठन पाठन छात्रावास तक पहुंचने में काफी परेशानी होती थी।
उक्त अवसर पर युवा नेता विकास सिंह ने बताया कि 12 वर्षो से छात्रों के लिए छात्रावास तो बना था, मगर यहां तक पहुंचने के लिए सड़क नही थी जिससे छात्रों को बरसात में काफी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों की माँग पर सडक बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त युवा नेता ने बताया की बिन्द निषाद समाज काफ़ी गरीब शोषित वंचित समाज है, इसके माता पिता अपने बच्चों को किराया के मकान लेकर पढ़ाने में असमर्थ हैं। छात्रावास होने से इनके बच्चों को काफ़ी राहत है इसीलिए आज भूमि पूजन कर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराया गया।
विकास कार्य के शुभारंभ के मौके पर पूर्व जिला परिषद विकर्म बिन्द, भाकपा माले नेता प्रहलाद बिन्द, विजय बिन्द, चन्द्रिका बिन्द, बिरजू प्रसाद, रामबली प्रजापति, ओमप्रकाश बिन्द इत्यादि जन उपस्थित रहे और जिला पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया।