आज मुसहर बस्ती की अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए बेहद विशेष दिवस रहा, जब भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी के द्वारा यहां की स्थानीय जनता को नए चबूतरे का तोहफा दिया गया। भभुआ प्रखंड महुअत पंचायत के मोहनड़ड़वा मुसहर टोला पर जिला परिषद मद से सरकार की 15वां वित्त आयोग की 211329 रुपये की राशि से सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण कराया गया।
आज इस चबूतरे का लोकार्पण जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति के लोगों ने जिला परिषद सदस्य का भव्य स्वागत किया और उन्हें हार्दिक आभार दिया। मौके पर उपस्थित जिला पार्षद विकास सिंह ने बताया कि,
"अपने मद से इस चबूतरे का निर्माण कराया है। हमने चुनाव से पहले वादा किया था कि इस बस्ती का विकास करूँगा, जिसे आज मैंने पूरा किया। यहाँ अनुसूचित जनजाति में विशेष रूप से मुसहर जाति के लोगों की बस्ती है। जहाँ बहुत सी सुविधाओं का अभाव है। यहां लोगों के पास कच्चे घर हैं, सड़कें, गली, नाली इत्यादि से जुड़ी सुविधाओं का भी यहां अभाव है। ऐसे में यहां की जनता को साझा बैठक, शादी विवाह में अतिथि को बैठने का कोई साधन नहीं था। इसलिए गाँव की जनता के आग्रह पर चबूतरे का निर्माण कराया गया है। इस कार्य को करके मन को बहुत सुकून मिल रहा है। आगे भी इसी प्रकार सभी समस्याओं के निदान के लिए मेरा सदैव प्रयास रहेगा।"