15 मार्च को भारतीय राजनीति के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा रहे महान समाज सुधारक कांशीराम जी का जन्मदिवस मनाया जाता है. बहुजन समाज पार्टी के राजनीतिक एवं वैचारिक प्रतिस्थापक रहे कांशीराम जी का नाम भारतीय लोकतंत्र के उन पुरोधाओं में लिया जाता है जिन्होंने लोगों के नेता के रूप में आगे आकर राजनीति और समाज में नवचेतना जगाने का कार्य किया.
पंजाब के रोपड़ जिले में 15 मार्च, 1934 में जन्में कांशीराम जी ने जीवनपर्यन्त अपने विचारों और समानता के सिद्धांतों को धारण किये रखा, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. दलित वर्ग के अधिकारों के लिए उन्हें एकजुट कर राजनीतिक ताकत बनाने का उनका अभियान भारतीय लोकतंत्र के सर्वश्रेष्ठ अभियानों में गिना जाता है. अपने अद्भुत नेतृत्व कौशल और अथक परिश्रम से उन्होंने बसपा को सत्ता के गलियारों में विख्यात कर दिया था, ऐसे बौद्धिक एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व को श्रृद्धापूर्वक नमन है.