कैमूर जिले के भभुआ क्षेत्र में आज पटेल चौक पर एसकेआर प्रोडक्शन हॉउस डांस क्लास व मॉडलिंग की ओपनिंग वन इंडिया मॉल में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद भभुआ से सदस्य व शिक्षा विभाग कैमूर के अध्यक्ष विकास सिंह के द्वारा किया गया, जो यहां मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं को फिट और टैलेंटेड रहने की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा,
"प्रोडक्शन हॉउस में बेहतर तरीके से युवाओं को डांस क्लास, मॉडलिंग इत्यादि की सुविधा दी जाएगी, ताकि जो युवा कैमूर से बाहर जाएं तो उन्हें इसका लाभ हो। यह भभुआ के युवाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर है, इससे युवाओं की छिपी प्रतिभा को निखार मिलेगा। इस सराहनीय कदम के लिए एसकेआर प्रोडक्शन हाउस को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।"
प्रोडक्शन हॉउस की ओपनिंग के दौरान ओनर शुभम कुमार रावत ने कहा कि यहां डांस, फोटो शूट, मॉडलिंग इत्यादि जैसी सभी सुविधाएं बच्चों और युवाओं के लिए उपलब्ध हैं, जिससे युवाओं के मॉडलिंग करियर को गति मिलेगी और उनमें स्किल्स भी बढ़ेंगी। कार्यक्रम में विकास सिंह के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य आलोक रावत सहित बड़ी संख्या में युवा और फोटो शूट कराने आए बच्चे भी शामिल रहे।