जिला परिषद सदस्य विकास सिंह को हाल ही में कैमूर जिले के शिक्षा विभाग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी को संपूर्ण निष्ठा से निभाने का संकल्प लेते हुए कहा कि अपनी जनता के आशीर्वाद से सभी कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करूंगा। विकास सिंह ने कहा कि कैमूर के सभी 11 प्रखंडों में उपस्थित सरकारी विद्यालयों की संपूर्ण जांच की जाएगी ताकि सभी विद्यालय बेहतर तरीके से चल सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मीडिया बंधुओं को जानकारी देते हुए कहा,
"मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, सभी विद्यालयों को व्यवस्थित ढंग से चलाना एक बेहद अहम जिम्मेदारी है और प्रयास करूंगा कि सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार यह कार्य बेहतर तरीके से हो सके। गरीब, मजदूर, किसानों के बच्चे सरकारी स्कूलों से शिक्षा ग्रहण करते हैं इसलिए मैं चाहता हूँ कि सभी सरकारी स्कूलों को बेहतर ढंग के संचालित किया जाए ताकि तमाम सुविधाएं वंचित वर्ग के बच्चों को भी मिले, जो प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को मिल रही हैं। शिक्षकों को भी उन्होंने संदेश दिया कि आप सभी गुरुजन हैं और आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से करें, ऐसी उम्मीद मैं करता हूं। कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और जांच के दौरान यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से विमुख मिलते हैं तो उनके खिलाफ आवश्य ही कार्यवाही भी की जाएगी। साथ ही मध्यान भोजन की व्यवस्था व गुणवत्ता पर भी नजर रखी जाएगी।"