आज भभुआ भाग 3, कैमूर से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भभुआ प्रखंड, महुअत पंचायत के पियाँ गाँव में बच्चों की टेस्ट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करने पहुंचे, जहां उन्होंने होनहार बच्चों को पुरस्कार देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी रही। जनता को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा,
"मैं आप लोगों के बीच में आपके स्थानीय पार्षद के रूप में उपस्थित हूं और कहना चाहता हूं कि हमें बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लेना है। जाति-धर्म मजहब से ऊपर उठकर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास करना है ताकि एक सभ्य और विकसित समाज और राष्ट्र की संकल्पना को गति मिल सके। मैं यहां अपने संघर्ष के बल पर चुनाव जीतकर आया हूं भाई-बहनों और जिस प्रकार मोदी जी के विकास की बुलेट ट्रेन चलती है ना, उससे भी अधिक हमारे क्षेत्र में आज विकास की लहर बह रही है। अभी तो हमारे कार्यकाल का मात्र एक वर्ष बीता है, अगले चार सालों में क्षेत्र को विकास के उस मुकाम पर पहुंचा देंगे कि आप लोग कहेंगे कि हमारे लल्लू भैया चार विधायकों का काम अकेले ही कर लिए। यहां आना बहुत अच्छा लगा, हम बच्चों की शिक्षा के लिए जितना हो सकेगा, उतना प्रयास करेंगे।"