भभुआ प्रखंड के पलका गाँव में आज एक गरीब व्यक्ति गोविंद राम का घर भारी बारिश के चलते अचानक गिर गया। मिट्टी से बने कच्चे घर के गिरने से उनके तीन मवेशी भी दब गए, जिन्हें ग्रामवासियों की मदद से बाहर निकाला जा सका। जिनमें से एक भैंस मर गई और दो अन्य घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य पीड़ित परिवार से मिलने पलका गाँव पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर मामले को जाना।
इस मौके पर उन्होंने परिवार की हर संभव मदद करने की बात करते हुए कहा कि इस गरीब परिवार की जीविका पहले से ही मुश्किल से चल रही थी, गोविंद राम बेहद गरीब व्यक्ति हैं, जो भैंसे पालकर दूध बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं, घर गिर जाने से उनके एक दुधारू पशु की मृत्यु हो गई और उनका लाखों का नुकसान हो गया। विकास जी ने कहा कि गरीब के पास अब छत भी नहीं रही। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहयोग देते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से बातचीत करके मुआवजे की मांग की जाएगी।