देश का 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का त्यौहार समस्त भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कैमूर से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल कैमूर के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और हर्षोल्लास से पर्वों की मिठास को जनता जनार्दन के साथ साझा किया। विकास सिंह जि ने आज भभुआ के थाना परिसर में झंडातोलन कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं भभुआ प्रखंड के बेतरी गाँव में सूर्या कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में सम्मिलित हुए।
इसके साथ ही आज भभुआ प्रखंड के डबढ़िया गाँव में द हेरिटेज गुरुकुल अकेडमी के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में मंच का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मे प्रखंड राज पदाधिकारी अधौरा, प्रखंड राज पदादिकारी नुआव, एसवीपी कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य प्रोफ़ेसर मौजूद रहे। भभुआ न्यालय के पीपी उधम सिंह जी ने सबका सम्मान इस अवसर पर किया और साथ में सुनील पटेल जी ने काफ़ी सम्मान दिया। विकास सिंह रामपुर प्रखंड के खरेंदा पंचायत हुडरा कला गाँव, रामपुर प्रखंड बड़का गाँव पंचायत के कारीगाई गाँव, भभुआ प्रखंड जागेबाराव पंचायत पाइयाँ गाँव, भभुआ प्रखंड मिव पंचायत के धर्मपुरा गाँव, सिवों पंचायत के यद्दूपुर गाँव, सिवों पंचायत के ड़ड़वा गाँव, भभुआ प्रखंड के सारंगपुर गाँव इत्यादि में भी सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इन सभी कार्यक्रमों के अंतर्गत जनता के अपार प्रेम और स्नेह के लिए उन्होंने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया।